Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Bharat Jodo Nyay Yatra: असम के सीएम पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा-BJP ने हमारी यात्रा के दौरान हिंसा की लेकिन हम…

Bharat Jodo Nyay Yatra: असम के सीएम पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा-BJP ने हमारी यात्रा के दौरान हिंसा की लेकिन हम…

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bharat Jodo Nyay Yatra:  कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा‘ असम में है। राहुल गांधी के नेतृत्व में ये यात्रा जारी है। बुधवार को राहुल गांधी ने कहा कि, बीते साल हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ की। इस यात्रा का लक्ष्य भारत को जोड़ने का था। बीजेपी-आरएसएस ने देश में जो हिंसा, नफरत और डर फैला रखा है, उसे मिटाने का था। जब हम कश्मीर पहुंचे तो लोगों में ये सदेश गया कि, एक तरफ नफरत और हिंसा है, दूसरी तरफ मोहब्बत और भाईचारा है। ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ का एक नारा पूरे देश में गूंजा-‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है‘।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

इसके साथ ही उन्होंने कहा, हम मणिपुर से महाराष्ट्र तक ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा‘ कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान हमारे साथ लाखों लोग सड़कों पर आए और कहा कि हम नफरत के खिलाफ हैं। ये नफरत और हिंसा का देश नहीं है। ये भाईचारे और अहिंसा का देश है। हम सब ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं‘। राहुल गांधी ने कहा, भारत जोड़ो में हमने इस बार ‘न्याय‘ शब्द जोड़ दिया है। नफरत और हिंसा तभी होती है, जब देश में अन्याय होता है। जब देश, परिवार और शहर में न्याय होता है, तो नफरत और हिंसा वहां नहीं दिखाई देती है।

साथ ही राहुल गांधी ने कहा, देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री असम का है। आप का मुख्यमंत्री आपसे हर चीज में पैसे लेता है। चाहे वह-कोयला हो, चाय बगान हो, अखबार हो, टीवी हो, सड़क हो, पुल हो या पान के अंदर की सुपारी हो। और अगर आपको काजीरंगा का जंगल घूमना है, तो उसके लिए भी आपको उनके ही रिसोर्ट में रुकना होगा।

उन्होंने कहा कि, असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी ने यहां जो नफरत की गंध फैला रखी है, हम उसे श्री श्री शंकरदेव जी के रास्ते पर चलकर मोहब्बत से मिटाएंगे। बीजेपी ने हमारी यात्रा के दौरान हिंसा की, लेकिन हम हिंसा नहीं करेंगे। हिंसा को हिंसा से नहीं काटा जा सकता है, हिंसा को सिर्फ मोहब्बत से काटा जा सकता है। असम मोहब्बत और भाईचारा का प्रदेश है।

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी अकेले नहीं लड़ती है। बीजेपी के सबसे बड़े पार्टनर अजमल हैं। हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। सिक्के का एक पहलू मोदी, अमित शाह और आपके सीएम हैं। सिक्के का दूसरा पहलू अजमल हैं। असम के सीएम जो भी कहते हैं, वह अजमल करते हैं। असम में कांग्रेस पार्टी सिर्फ बीजेपी से ही नहीं, उसकी बी टीम अजमल के खिलाफ भी लड़ रही है।

पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद

 

Advertisement