Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी (Bollywood actors Kartik Aryan and Trupti Dimri) की फिल्म भूल भुलैया 3 का ट्रेलर (Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer )आखिरकार बुधवार को रिलीज हो गया है। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशन इस फिल्म में कार्तिक और तृप्ति के साथ एक्ट्रेस विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर बेहद ही धांसू है, जिसमें रूह बाबा और मंजुलिका के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही हैं।
पढ़ें :- बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि ने अपनी बहन के साथ इस तरह सेलिब्रेट किया New Year, शेयर की तस्वीरें
वहीं दूसरी तरफ भूल भुलैया 3′(Bhool Bhulaiyaa 3) में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित सरप्राइज एलिमेंट बनकर आई हैं। भूल भुलैया 3 के ट्रेलर में एक्ट्रेस माधुरी भी खुद को ‘मंजुलिका’ कहती दिखाई दे रही हैं। भूल भुलैया 3 का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया धमाल मचा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘भूल भुलैया 3’ के ट्रेलर पर एक्स हैंडल पर धमाल मचा रहा है।
ट्रेलर की शुरुआत में दरवाजे के पीछे से इसे ठोकती मंजूलिका की आहट सुनाई देती है। इसके बाद बैकग्राउंड में एक डायलॉग है, जो फिल्म की कहानी के बारे में है। यह डायलॉग है, “रक्त घाट के इतिहास का वह काला सच, जो हर सिंहासन के लालच में, सदियां बीत गईं पर इस सिंहासन में झुलस रहा अतीत आज भी ज़िंदा है।” इसके बाद मंजूलिका बनी विद्या बालन की झलक दिखाई देती है।
#BhoolBhulaiyaa3 trailer is supremely entertaining. This will break all records this diwali. One #manjulika was enough here are 2@TheAaryanKartik is in top form. He is looking so handsome and perfect #VidyaBalan is the GOAT. It’s a treat to watch her#MadhuriDixit has added… pic.twitter.com/JDcMX3c7I3
पढ़ें :- Black track suit और No makeup लुक में एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या के साथ स्पॉट हुई ऐश्वर्या
— Akhilesh Yadav (@Akhiles61939129) October 9, 2024
इसके बाद एक्टर कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, राजेश शर्मा, विजय राज, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और अश्विनी कलसेकर की एंट्री होती है, जिनके किरदार कहानी में ट्विस्ट लाते हैं।
रूह बाबा बने कार्तिक आर्यन को राज महल से मंजूलिका को बाहर निकालने का काम मिलता है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट यह है कि इस बार एक नहीं, बल्कि दो-दो मंजूलिका हैं। रूह बाबा कैसे इस पहेली को कैसे सुलझाता है और क्या वह मंजूलिका को महल से बाहर निकालने में सफल हो पाता है या नहीं इसके लिए तो आपको फिल्म रिलीज के बाद सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखनी होगी।