Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Bhopal News : सीरियल किलर शिवप्रसाद गिरफ्तार, बोला- अब तक 6 लोगों को मार चुका हूं,इनको करता था टार्गेट

Bhopal News : सीरियल किलर शिवप्रसाद गिरफ्तार, बोला- अब तक 6 लोगों को मार चुका हूं,इनको करता था टार्गेट

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने चार चौकीदारों का सिर फोड़कर हत्या करने वाले सिरफिरे सीरियल किलर शिवप्रसाद (Serial killer Shivprasad) को भोपाल (Bhopal) के बैरागढ़ (Bairagarh) से गिरफ्तार कर लिया  है। एमपी पुलिस (MP Police) ने बताया कि ये सीरियल किलर (Serial killer) अब तक सागर और भोपाल (Bhopal) में 2-2 हत्याएं कर चुका था।

पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य

मध्य प्रदेश  पुलिस (Madhya Pradesh Police)  ने बताया कि आरोपी की पहचान सीसीटीवी  (CCTV) कैमरे के आधार पर हुई। खुद आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि बहुत कठिन टास्क था सागर पुलिस (Sagar Police) को बधाई देता हूं, आरोपी को मोबाइल की लोकेशन के माध्यम से पकड़ा गया है सीरियल किलर (Serial killer) है पूछताछ जारी है सागर के बाद भोपाल (Bhopal) में भी उसने एक हत्या की थी।

ऐसे सिक्योरिटी गार्डों को टार्गेट करता था जो ड्यूटी के दौरान सोते रहते थे

सागर के पुलिस अधीक्षक तरुण नायक (Sagar Superintendent of Police Tarun Nayak) ने कहा कि हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उसे वापस सागर ले जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्यारे की पहचान शिवप्रसाद (Shivprasad)के रूप में हुई है। वो केसली, सागर का रहने वाला है। हत्यारे ने 6 हत्याएं करने की बात कुबूल की हैं। पूछने पर उसने बताया कि वो सिक्योरिटी गार्डों (Security Guards) को मारने के मिशन पर है। वो ऐसे सिक्योरिटी गार्डों (Security Guards)  को टार्गेट करता था जो ड्यूटी के दौरान सोते रहते थे।

 250 पुलिस कर्मियों की 10 टीमें पिछले दो दिनों से उसकी कर रही थीं तलाश 

पढ़ें :- धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत: अखिलेश यादव

इससे पहले सागर में उसने अलग-अलग जगहों पर चार और 72 घंटे में ही तीन सुरक्षा गार्डों (Security Guards)  को मार गिराया था। 250 पुलिस कर्मियों की 10 टीमें पिछले दो दिनों से उसकी तलाश कर रही थीं।

Advertisement