नई दिल्ली। मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने चार चौकीदारों का सिर फोड़कर हत्या करने वाले सिरफिरे सीरियल किलर शिवप्रसाद (Serial killer Shivprasad) को भोपाल (Bhopal) के बैरागढ़ (Bairagarh) से गिरफ्तार कर लिया है। एमपी पुलिस (MP Police) ने बताया कि ये सीरियल किलर (Serial killer) अब तक सागर और भोपाल (Bhopal) में 2-2 हत्याएं कर चुका था।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने बताया कि आरोपी की पहचान सीसीटीवी (CCTV) कैमरे के आधार पर हुई। खुद आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि बहुत कठिन टास्क था सागर पुलिस (Sagar Police) को बधाई देता हूं, आरोपी को मोबाइल की लोकेशन के माध्यम से पकड़ा गया है सीरियल किलर (Serial killer) है पूछताछ जारी है सागर के बाद भोपाल (Bhopal) में भी उसने एक हत्या की थी।
ऐसे सिक्योरिटी गार्डों को टार्गेट करता था जो ड्यूटी के दौरान सोते रहते थे
सागर के पुलिस अधीक्षक तरुण नायक (Sagar Superintendent of Police Tarun Nayak) ने कहा कि हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उसे वापस सागर ले जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्यारे की पहचान शिवप्रसाद (Shivprasad)के रूप में हुई है। वो केसली, सागर का रहने वाला है। हत्यारे ने 6 हत्याएं करने की बात कुबूल की हैं। पूछने पर उसने बताया कि वो सिक्योरिटी गार्डों (Security Guards) को मारने के मिशन पर है। वो ऐसे सिक्योरिटी गार्डों (Security Guards) को टार्गेट करता था जो ड्यूटी के दौरान सोते रहते थे।
250 पुलिस कर्मियों की 10 टीमें पिछले दो दिनों से उसकी कर रही थीं तलाश
पढ़ें :- बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया : प्रियंका गांधी
इससे पहले सागर में उसने अलग-अलग जगहों पर चार और 72 घंटे में ही तीन सुरक्षा गार्डों (Security Guards) को मार गिराया था। 250 पुलिस कर्मियों की 10 टीमें पिछले दो दिनों से उसकी तलाश कर रही थीं।