Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. देवघर में नाग पंचमी के दिन बड़ा हादसा, 5 कांवड़ियों की मौत; 23 लोग घायल

देवघर में नाग पंचमी के दिन बड़ा हादसा, 5 कांवड़ियों की मौत; 23 लोग घायल

By Abhimanyu 
Updated Date

Deoghar road accident: झारखंड के देवघर में मंगलवार को नाग पंचमी के दिन एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस और रसोई गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

पढ़ें :- भाजपा की आंधी को हितेंद्र ठाकुर ने रोका, BVA ने 71 सीटों पर जीत के साथ प्रचंड बहुमत हासिल कर फतह किया किला

एसडीओ सदर रवि कुमार ने बताया, “दुर्घटना की सूचना सुबह 4-5 बजे मिली। देवघर से बासुकीनाथ दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस नियंत्रण खो बैठी और एक ट्रक से टकरा गई। इसके अलावा, बस का संतुलन बिगड़ गया और वह ईंट के ढेर से टकरा गई। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, और चार और लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। शवों को सदर अस्पताल लाया गया है। पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, और 23 घायलों का इलाज चल रहा है।”

इससे पहले पीटीआई-भाषा को पुलिस महानिरीक्षक (दुमका क्षेत्र) शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया, “देवघर के मोहनपुर में जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी 32 सीटों वाली एक बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम पाँच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।” एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना लगभग 4.30 बजे हुई।

Advertisement