Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की बड़ी कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग में 26 डॉक्टरों की बर्खास्तगी के निर्देश

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की बड़ी कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग में 26 डॉक्टरों की बर्खास्तगी के निर्देश

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग में सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। लापरवाही बरतने वाले 26 डॉक्टरों की बर्खास्तगी के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि, लंबे समय से बिना सूचना अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित थे और उच्चादेशों की लगातार अवहेलना कर रहे थे। डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए बड़ी कार्रवाई की जानकारी दी है।

पढ़ें :- Saharanpur News : बिजली बिल बकाएदार के घर में आग लगाने का निर्देश देने वाला एसई निलंबित, प्रबंध निदेशक ईशा दुहन का बड़ा एक्शन 

उन्होंने एक्स पर लिखा कि, चिकित्सा व्यवस्था को सुलभ एवं सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है और उसके लिए लगातार प्रयासरत है। इस हेतु लगातार वित्तीय स्वीकृतियां भी निर्गत करते हुए प्रदेश के चिकित्सालयों को उच्चीकृत भी किया जा रहा है व चिकित्सकों की लगातार विभिन्न माध्यमों से भर्ती भी की जा रही हैं।

उन्होंने आगे लिखा कि, प्रदेश के समस्त चिकित्साधिकारी जनसामान्य की चिकित्सकीय सेवाओं को पूर्ण मनोयोग से उच्चकोटि की सेवाएं दे रहे हैं। किन्तु उनमें कई चिकित्साधिकारी ऐसे भी हैं जिनके द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। उनके इस कृत्य से जनसामान्य को चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और विभाग व सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

प्रदेश के ऐसे 26 चिकित्साधिकारियों को चिन्हित करते हुए उनके द्वारा चिकित्सकीय कार्य में लगातार लापरवाही करते हुए लम्बे समय से बिना सूचना अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने तथा उनके द्वारा उच्चादेशों की लगातार अवहेलना किये जाने का संज्ञान लेकर एक माह की नोटिस निर्गत कर शासकीय सेवा से तत्काल बर्खास्त किये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिये गये हैं। चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा चिकित्सकीय सेवाओं में लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होगी। प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त निर्देशों के क्रम में अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।

 

पढ़ें :- रघुकुल फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिला, दीपक शुक्ला, बोले-महाकुंभ 2025 के लिए तैयार करेंगे विशेष कार्यक्रम
Advertisement