BCCI Secretary Jai Shah Big Announcement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जिसके बाद यह एक बड़ा सवाल है कि टी20 क्रिकेट में भारत की कप्तानी अब कौन संभालेगा। हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह साफ कर दिया है कि वनडे और टेस्ट की कप्तानी किसके हाथों में रहने वाली है।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के लिए इंग्लैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, बटलर की कप्तानी बरकरार, रूट ने की वापसी
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने खुशी जारी करते हुए घोषणा की है कि भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ही डब्ल्यूटीसी 2023-25 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलेगी। ऐसे में यह बात पूरी तरह साफ हो गयी है कि वनडे और टेस्ट की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहने वाली है। बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाता रहा है। वहीं, रोहित ने सिर्फ टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास लिया है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने क्या-क्या कहा
बीसीसीआई की ओर से जारी वीडियो में बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा, ‘टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई। इस जीत को मैं कोच राहुल द्रविड़, कैप्टन रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को समर्पित करना चाहता हूं। बीते एक साल में ये हमारा तीसरा फाइनल था। जून 2023 में हम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हारे। नवंबर 2023 में दस जीत के बाद हम दिल जीते, लेकिन कप नहीं जीत पाए।’