कौशाम्बी: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के कौशाम्बी में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को बड़ा झटका लगा है। बसपा के चायल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अतुल द्विवेदी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर मंझनपुर स्थित कार्यायल में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
पढ़ें :- तेज रफ्तार एंबुलेंस दुकान के बाहर रखे मार्बल पत्थर से टकराई, ड्राईवर घायल
इस दौरान अतुल द्विवेदी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि बसपा में गुटबाजी चरम पर है और पार्टी के स्थानीय मामलों का फैसला भी केंद्रीय नेतृत्व करता है। मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से विचार-विमर्श करने के बाद इस्तीफा देने का फैसला किया। मेरी तरह कई और भी नेता नाखुश हैं क्योंकि उन्हें पार्टी में घुटन महसूस होती है।
माना जा रहा है कि कौशांबी में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की लहर के बाद भी पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। आगामी चुनाव में इसकी भरपाई करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व इनको लोकसभा प्रत्याशी बना सकती है।