Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ममता बनर्जी सरकार को बड़ा झटका: कलकत्ता हाइकोई का आदेश-चुनाव बाद हिंसा के हर मामले की दर्ज करो रिपोर्ट

ममता बनर्जी सरकार को बड़ा झटका: कलकत्ता हाइकोई का आदेश-चुनाव बाद हिंसा के हर मामले की दर्ज करो रिपोर्ट

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को कलकत्ता हाइकोई से बड़ा झटका लगा है। चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट बड़ा आदेश जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि राज्य पुलिस हिंसा से पीड़ित सभी लोगों की शिकायतें दर्ज करे और पीड़ितों को राशन भी दिया जाए।

पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट

इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को भी निर्देश देते हुए कहा कि सभी पीड़ितों को चिकित्सिय इलाज मुहैया कराए जाए और सभी पीड़ितों को राशन कार्ड ना होने पर भी राशन की सुविधा दी जाए। हाईकोर्ट का यह फैसला ममता सरकार के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि राज्य सरकार लगातार हिंसा की खबरों को खारिज करती रही हैं।

इसके अलावा हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की दूसरी ऑटोप्सी कोलकाता के कमांड अस्पताल में होगी। इसके अलावा जादवपुर के जिलाधिकारी, एसपी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है, जिसके तहत उनसे पूछा गया कि क्यों ना उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही की जाए।

 

पढ़ें :- Cyclone Storm Dana : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा व यूपी में 23-25 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट
Advertisement