कोलकाता। लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने संसद की सदस्यता से अपने इस्तीफे का एलान किया है। हालांकि, उन्होंने ये इस्तीफा तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी को भेजा है। कहा जा रहा है कि, मिमी चक्रवर्ती स्थनीय स्तर पर पार्टी नेतृत्व से खुश नहीं थीं। इस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में मिमी चक्रवर्ती ने जादवपुर सीट से जीत हासिल की थी।
पढ़ें :- UP News : योगी कैबिनेट विस्तार की तैयारी! मंत्रिमंडल में इन चेहरों को मिल सकता है मौका
तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने सांसद पद से इस्तीफा देना को लेकर कहा, राजनीति मेरे लिए नहीं है, यहां (राजनीति) पर अगर आप किसी की मदद कर रहे हैं तो आपको उसका प्रचार करना होता है। राजनीत के साथ-साथ मैं एक अभिनेता के रूप में भी कार्य करती हूं, मेरा दायित्व दोनों तरफ एक समान बनता है, अगर कोई राजनीति में आता है तो आप काम करें या न करें आपको भला-बुरा कहा जाता है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, मुझे जो परेशानी है उसे लेकर मैंने ममता बनर्जी से बात की है। जिस पार्टी ने मुझे आगे आने का मौका दिया मैं अपने इस्तीफे की जानकारी उन्हें पहले देना चाहती हूं। 2022 में भी मैंने एक बार अपने सांसद पद से इस्तीफे को लेकर दीदी से बात की थी, तब उन्होंने इसे नामंज़ूर कर दिया था। दीदी जो कहेंगी उसके बाद मैं आगे की प्रक्रिया को पूरा करूंगी।
बता दें कि, मिमी चक्रवर्ती बंगाली इंडस्ट्री में मशहूर नाम है। मिमी की लोकप्रियता को देखते हुए 2019 में उन्हें तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी का उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने चुनाव में जीत दर्ज की और जादवपुर सीट से सांसद बनी थीं। मिमी का जन्म 11 फरवरी 1989 में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। मिमी चक्रवर्ती ने 2012 में फिल्म चैंपियन से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने बंगाली इंडस्ट्री में 25 से ज्यादा सफल फिल्मों में काम किया।