पटना। बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को अब कोर्ट ने बिना किसी शर्त के जमानत दे दी है जिसके बाद वो जेल सभी बाहर आ गए हैं। बेऊर जेल जाने के तुरंत बदला कोर्ट का आदेश। जमानत की सारी शर्तें, जो पूर्व में लगाई गई थी, हटाई गई। प्रशांत किशोर को जेल से बाहर लाया गया। अब 8 बजे शेखपुरा हाउस में मीडिया से बातचीत करेंगे ।
- हिन्दी समाचार
- दिल्ली
- Big Breaking-प्रशांत किशोर को अब मिली बिना शर्त के जमानत, जेल से आए बाहर
Big Breaking-प्रशांत किशोर को अब मिली बिना शर्त के जमानत, जेल से आए बाहर
By संतोष सिंह
Updated Date