Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. एमपी कांग्रेस में मीडिया विभाग में बड़ा बदलाव, मुख्य प्रवक्ता का पद किया खत्म

एमपी कांग्रेस में मीडिया विभाग में बड़ा बदलाव, मुख्य प्रवक्ता का पद किया खत्म

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने मीडिया विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए मुख्य प्रवक्ता का पद समाप्त कर दिया है। पार्टी ने अब सीधे 53 प्रवक्ताओं की नई सूची जारी की है।
कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले द्वारा जारी इस सूची में कई पुराने चेहरों को बाहर कर दिया गया है, जबकि कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। पिछले साल 27 मार्च को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केके मिश्रा को हटाकर डॉ. मुकेश नायक को मीडिया विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया था और साथ ही 9 मुख्य प्रवक्ताओं एवं 22 प्रवक्ताओं की नियुक्ति की थी। इस बार पार्टी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए मुख्य प्रवक्ता का पद पूरी तरह समाप्त कर दिया है। अब सभी प्रवक्ता समान रूप से प्रदेश प्रवक्ता होंगे।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

नई सूची में जिन नेताओं को बाहर किया गया है, उनमें तीन पूर्व विधायक भी शामिल हैं। कालापीपल से पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, निवास से डॉ. अशोक मर्सकोले, और सबलगढ़ से बैजनाथ कुशवाह के अलावा आगर से विपिन वानखेड़े को भी सूची से हटा दिया गया है। इनके अतिरिक्त, राजकुमार केलू उपाध्याय, रीना बौरासी, अवनी बंसल और अमित शर्मा जैसे पुराने प्रवक्ताओं को भी इस बार स्थान नहीं दिया गया है। 2024 में बनाई गई पिछली टीम में भूपेन्द्र गुप्ता, मृणाल पंत, शैलेन्द्र पटेल, निशा बांगरे, रोशनी यादव और अब्बास हफीज जैसे नेता प्रमुख रूप से मुख्य प्रवक्ता के रूप में कार्यरत थे। अब नई व्यवस्था के तहत सभी प्रवक्ता समान पद पर कार्य करेंगे। कांग्रेस की यह रणनीति आगामी राजनीतिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए मीडिया रणनीति को एक नई दिशा देने की कोशिश मानी जा रही है।

Advertisement