लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में आज दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात हुई। यहां पर हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में धावा बोला दिया। बदमाशों ने असलहे के बल पर सराफ कारोबारी और उनके बेटे को बंधक बनाकर डकैती डाली। वहीं, इस सनसनीखेज वारदात पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरा है। उनहोंने कहा कि, ये लूट दर्शाती है कि, भाजपा राज में किसका अमृतकाल चल रहा है?
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, सुल्तानपुर के भीड़भाड़वाले इलाक़े चौक घंटाघर में दिनदहाड़े सुनार की दुकान पर हथियार के बल पर डकैती में 5 करोड़ रूपये की बेख़ौफ़ लूट दर्शाती है कि भाजपा राज में किसका अमृतकाल चल रहा है। भाजपा आपसी लड़ाई में इतनी उलझ गयी है कि शासन-प्रशासन बस नेम प्लेट पर लिखे पदनाम तक ही सीमित हो गया है। भाजपा राज ‘भ्रष्टाचार-अपराध’ की जुगलबंदी बनकर रह गया है।
बताया जा रहा है कि, शहर में भरत सोनी की सराफ की दुकान है। यहां पर ऊपर उनका परिवार रहता है और नीचे दुकान है। बताया जा रहा है कि, रोज की तरह बुधवार को वह बेटे अतुल के साथ दुकान पर बैठे थे। इस दौरान नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर घुस गए और भरत और उनके बेटे पर असहला तान दिया। इसके बदमाशों ने तिजोरी की चाभी लेकर वहां रखे जेवरात को बैग में भर लिया। इसके साथ ही बगल काउंटर में सजाए हुए सारे आभूषण भी बदमाशों ने एक-एक करके उठा लिए। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।