नई दिल्ली। तीसरी तिमाही में देश की मजबूत जीडीपी (GDP) और सकारात्मक अमेरिकी मुद्रास्फीति (US Inflation) के आंकड़ों के बाद शेयर बाजार (Stock Market) में एक बड़ा उछाल गया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,000 अंक से अधिक बढ़कर 73,574 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके एनएसई (NSE) समकक्ष निफ्टी ने भी एक नई ऊंचाई को छुआ और पहली बार 22,300 का स्तर पार कर गया।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
बीएसई (BSE) पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.23 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 391.18 लाख करोड़ रुपये हो गया। सेक्टरवार देखें तो निफ्टी ऑटो के शेयरों में 1.2% की बढ़त दर्ज की गई क्योंकि कंपनियां फरवरी महीने के बिक्री के आंकड़े जारी करने वाली हैं। निफ्टी मेटल, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस में भी 1% की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप 100 ने 0.56% की बढ़त आई और निफ्टी स्मॉलकैप 100 0.74% मजबूत हुआ।