नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के शरद पवार गुट को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के शरद पवार गुट (Sharad Pawar Group) को लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों के लिए ‘एनसीपी-एससीपी’ नाम और तुरही बजाता आदमी के चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है।
पढ़ें :- एनसीपी शरद पवार गुट के नेता एकनाथ खडसे ने संन्यास का किया ऐलान, बेटी को चुनाव जितवाने की जनता से की अपील
कोर्ट ने चुनाव आयोग (Election Commission) को शरद पवार गुट की एनसीपी (NCP) को तुरही बजाता आदमी चुनाव चिह्न देने का निर्देश दिया। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार गुट को किसी भी चुनाव प्रचार सामग्री में एनसीपी संस्थापक शरद पवार (NCP founder Sharad Pawar) के नाम या तस्वीर का इस्तेमाल करने से भी रोक दिया है।
वहीं, कोर्ट ने अजित पवार ग्रुप (Ajit Pawar Group) को एक सार्वजनिक नोटिस जारी करने का भी आदेश दिया है कि उसका ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न का इस्तेमाल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के समक्ष लंबित अपील के फैसले के अधीन है। कोर्ट ने कहा कि तब तक ऐसी घोषणा सभी विज्ञापनों के साथ की जानी चाहिए। पिछले हफ्ते, जस्टिस सूर्यकांत और केवी विश्वनाथन की बेंच ने चुनाव प्रचार के लिए शरद पवार के नाम और तस्वीरों के कथित इस्तेमाल को लेकर अजित पवार खेमे की खिंचाई की थी।
इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar) से कहा था कि वोट पाने के लिए वह अपने चाचा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार की पीठ पर सवार न हों। जस्टिस सूर्यकांत और केवी विश्वनाथन की खंडपीठ ने कहा था कि अजीत पवार को अपनी पार्टी के पर्चे और नोटिस पर बड़े पवार की तस्वीरों और नाम का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
जस्टिस सूर्यकांत ने अजित पवार गुट की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह से सवाल किया था कि आप उनकी (शरद पवार) तस्वीर का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं? यदि आप अपनी लोकप्रियता और एक जननेता होने के प्रति इतने आश्वस्त हैं, तो आपको अपनी तस्वीरों पर वोट मिलते हैं। आप उसकी पीठ पर सवार क्यों हैं? शरद पवार गुट (Sharad Pawar Group) की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील सिंघवी ने कहा कि अगर आपमें (अजित पवार खेमे में) हिम्मत है, तो अपना वोट खुद हासिल कीजिए।