Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. केरल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, तीन प्रत्याशियों का नामांकन खारिज

केरल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, तीन प्रत्याशियों का नामांकन खारिज

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। केरल विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस और भाजपा भी वहां पर जमकर पसीना बहा रहीं हैं। इस बीच वहां पर भाजपा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, एनडीए के तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया है।

पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी

रिटर्सनिंग अधिकारियों ने थालास्सेरी विधानसभा सीट, गुरुवायुर सीट और देवीकुलम सीट से एनडीए के उम्मीदवारों के नामांकन को रिजेक्ट कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थालास्सेरी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और पार्टी के कन्नूर के अध्यक्ष एन हरिदास के नामांकन फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि रिटर्निंग अधिकारी ने ये कहते हुए नामांकन को खारिज कर दिया है कि एन हरिदास द्वारा प्रस्तुत किए गए फॉर्म में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के हस्ताक्षर नहीं थे। इसके साथ ही गुरुवायुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष निवेदिता सुब्रमण्यम का नामांकन इसी तरह के आधार पर खारिज कर दिया गया है।

इसके अलावा, इडुक्की के देवीकुलम में एआईएडीएमके उम्मीदवार धनलक्ष्मी के नामांकन को फॉर्म पूरी तरह से नहीं भरे जाने के कारण खारिज कर दिया गया है। बता दें कि इस विधानसभा सीट पर भाजपा ने AIADMK को समर्थन दिया है। बताया जा रहा है कि भाजपा के दो उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अधिकारियों के इस फैसले पर हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

 

पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल
Advertisement