मुंबई : आयशा खान ने ‘बिग बॉस 17’ में वाइल्ड कार्ड धारी के रूप में हिस्सा लिया था। शो के विजेता स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा ने इस दौरान खूब सुर्खियां बटोरीं। आयशा जहां एक तरफ मुनव्वर की पर्सनल लाइफ के राज खोलती दिखीं वहीं दूसरी तरफ अपनी बीमारी को लेकर भी खबरों में रहीं।
पढ़ें :- दिवंगत बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पत्नी हेमा मालिनी ने किया प्यार भरा पोस्ट
अब एक बार फिर से आयशा की सेहत को लेकर खबर सामने आ रही है। उनकी तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आयशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही आयशा ने फैंस को बीमारी के बारे में बताया।
फोटो में आयशा का चेहरा नहीं दिख रहा है। आयशा एक बेड पर लेटी हुई हैं और हाथ में ड्रिप लगी है। आयशा ने कैप्शन में लिखा, “हम यहां फिर आ गए।” अभी इस बात का पता नहीं चला कि आयशा को क्या दिक्कत हुई, जिससे उन्हें हास्पिटल में एडमिट होना पड़ा। गौरतलब है कि आयशा एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।
वह छोटी सी उम्र से ही एक्टिंग में हाथ आजमाने लगीं। ‘बिग बॉस 17’ से बाहर आने के बाद आयशा को कई बड़े प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए। वह कई म्यूजिक वीडियो में दिखीं। वह साउथ की एक बड़ी फिल्म में भी नजर आईं। वह जल्द ही साउथ इंडियन एक्टर दुलकर सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी भास्कर’ में दिखेंगी।