Bihar by-election: बिहार की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान होने के बाद वहां पर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। उप चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने दांव पेच लगाना शुरू कर दिया है। इन सीटों पर एनडीए (NDA) गठबंधन के अलावा राजद और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
इससे कुशेश्वरस्थान और तारापुर का मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इन चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रचार भी शुरू कर दिया है। इसके साथ ही स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में गांधी परिवार के किसी भी सदस्य का नाम नहीं है। इसे लेकर जेडीयू नेता (JDU leader) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
आख़िर बिहार के congressio ने पहचान कर ली की पनौती कौन ?? बधाई हो अध्यक्ष और प्रभारी को , राहुल और प्रियंका सहित सोनिया जी के रहते Congress का कुछ नहीं होगा ये अब congressio को यक़ीन हो गया , अब उम्मीद हैं की कम से कम लड़ाई में तो रहेंगे pic.twitter.com/SUTuS3FeL0
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) October 12, 2021
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
जेडीयू (JDU) नेता डॉ. आलोक (Dr. Alok) ने ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘आख़िर बिहार के congressio ने पहचान कर ली की पनौती कौन? बधाई हो अध्यक्ष और प्रभारी को, राहुल और प्रियंका सहित सोनिया जी के रहते Congress का कुछ नहीं होगा ये अब congressio को यक़ीन हो गया , अब उम्मीद हैं की कम से कम लड़ाई में तो रहेंगे’।
बता दें कि, इस पर स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राहुल—प्रियंका का नाम नहीं है। हालांकि, उपचुनाव में कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी, शत्रुघ्न सिन्हा और हार्दिक पटेल को पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है।