Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. आशा कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा, सरकार ने तीन गुना बढ़ाई प्रोत्साहन राशि

आशा कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा, सरकार ने तीन गुना बढ़ाई प्रोत्साहन राशि

By Abhimanyu 
Updated Date

Hike in incentive for Bihar Rural Health Workers: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम नीतीश ने घोषणा की है कि राज्य में आशा कार्यकर्ताओं को अब 3,000 रुपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि मिलेगी, जो मौजूदा 1,000 रुपये की राशि से काफ़ी ज़्यादा है। उन्होंने ‘ममता’ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि को भी 300 रुपये प्रति प्रसव से दोगुना कर दिया।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, कहा- संविधान को लेकर कोई पक्ष या विपक्ष नहीं होना चाहिए

सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से हमलोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में आशा तथा ममता कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसे ध्यान में रखते हुए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं के अहम योगदान को सम्मान देते हुए उनकी मानदेय राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है।”

उन्होंने आगे लिखा, “आशा कार्यकर्ताओं को अब 1 हजार रुपए की जगह 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपए की जगह 600 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, इससे उनका मनोबल और बढ़ेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी।”

Advertisement