Bihar News: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में एक बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ रुपये आने से हड़कंप मचा हुआ है। इसकी जानकारी होने पर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। जानकारी मिलने के बाद बैंक के साथ ही पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी
पता लगाया जा रहा है कि बुजुर्ग के बैंक खाते में 52 करोड़ रुपये कहां से आए? दरअसल, बताया जा रहा है कि, मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के कटरा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग अपनी वृद्धा पेंशन चेक कराने के लिए सीएसपी संचालक के पास पहुंचा था। सीएसपी संचालक को बुजुर्ग ने आधार कार्ड दिया और राशि चेक करने के लिए कहा।
सीएसपी संचालक ने बैंक खाते में मौजूद रुपये देखे तो उसके होश उड़ गए। उसने बताया कि बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि है। देखते ही देखते ये जानकारी पूरे क्षेत्र में फैल गई।
मीडियाकर्मी के पहुंचने पर राम बहादुर शाह ने बताया कि हम वृद्धा पेंशन चेक कराने को लेकर एक नजदीकी सीएसपी संचालक के पास गए, जहां उन्हें जानकारी हुई की उनके खाते में 52 करोड़ रुपये आए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।