Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में नरभक्षी बाघ को मार गिराया गया। अभी तक इस बाघ ने 10 लोगों को मार दिया था। इसके बाद उसे मारने के आदेश जारी किए गए। वन अधिकारियों ने शनिवार दोपहर में उसे शूटर्स के जरिए मौत के घाट उतारा है।
पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी
शनिवार सुबह ही इसने गोवर्धन थाना इलाके के बलुआ गांव में मां-बेटे को मौत के घाट उतार दिया था। आदमखोर बाघ के मारे जाने के बाद स्थानीय लोगों और वनकर्मियों ने चैन की सांस ली है।
डीएफओ के मुताबिक, बाघ को मारने के आदेश प्रक्रिया के अनुसार जारी किए जाते हैं जब यह साफ हो जाए कि बाघ मानव निवास में रहने का आदी है। हालांकि, पिछले तीन दिनों में बाघ ने चार लोगों की जान ली है। इसके बाद आज नरभक्षी बाघ को मार गिराया गया है।