Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Bihar News: IPS आलोक राज बने बिहार के कार्यकारी डीजीपी, इनके बारे में जानिए

Bihar News: IPS आलोक राज बने बिहार के कार्यकारी डीजीपी, इनके बारे में जानिए

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। आईपीएस अफसर आलोक राज को बिहार के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अफस हैं, जो आरएस भट्टी की जगह लेंगे। भट्टी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का महानिदेशक बनाया गया है।

पढ़ें :- Ishan Kishan के पिता प्रणव पांडेय करने जा रहे बिहार की राजनीति में एंट्री, इस पार्टी से होगा पॉलिटिकल डेब्यू

बताया जा रहा है कि, आज उन्होंने मुख्यमंत्री नतीश कुमार से मुलाकात की थी, जिसके बाद से अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि, आलोक राज को बिहार का डीजीपी बनाया जाएगा। इससे पहले डीजीपी की रेस में दो और नाम शोभा आहोतकर और विनय कुमार का चल रहा था। जिसमें आलोक राज सबसे सीनियर हैं। आलोक राज बैच 1989, शोभा अहोतकर 1990 और विनय कुमार 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

बता दें कि, गृह विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक आलोक राज अपने दायित्वों के अतिरिक्त अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक, पटना के प्रभार में भी रहेंगे। आलोक राज पूर्णकालिन पद नहीं दिया गया है, फिलहाल वो प्रभार में रहेंगे। माना जा रहा है कि वो 31 दिसंबर 2025, यानी बिहार विधानसभा चुनाव कराने तक डीजीपी रहेंगे।

 

पढ़ें :- Bihar News: जहां दारू अनलिमिटेड...JDU पर आरजेडी की तरफ से बड़ा हमला
Advertisement