नई दिल्ली। रोहतास में भीषण सड़क हादसे में बुधवार को चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं 26 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज चल रहा है। यह घटना चेनारी थाना (Chenari Police Station) अंतर्गत गायघाट (Gaighat) के समीप पास की है। बुधवार सुबह पिकअप वैन (Pickup Van) पर सवार 30 लोग तीर्थ पर गुप्ता धाम जा रहे थे। लोड अधिक होने के कारण गायघाट (Gaighat) के पास पिकअप अनियंत्रित हो गई और पलटकर 140 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 26 लोगों की हालत गंभीर है।
पढ़ें :- Bihar News: बीपीएससी कार्यालय के पास अभ्यार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ कर रहे थे विरोध प्रदर्शन
भोजपुर से गुप्ता धाम जा रहे थे सभी
वन विभाग के रेंजर अभय कुमार (Forest Department Ranger Abhay Kumar) ने बताया कि भोजपुर जिले (Bhojpur District) के शाहपुर थानाक्षेत्र (Shahpur Police Station Area) के विश्वपूरा गांव से 30 लोगों का एक जत्था मंगलवार की शाम गुप्ता धाम (Gupta Dham) दर्शन के लिए पहुंचा था। शाम होने के कारण उन्हें रोक लिया गया था। बुधवार की सुबह 6:00 बजे के बाद उन्हें गुप्ता धाम (Gupta Dham) दर्शन के लिए रवाना किया गया। हादसा के बाद पिकअप वैन लगभग 140 फीट गहरी खाई में गिर गई। इसमें चार लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। मरने वालों की पहचान की जा रही है।वहीं घायलों में भोजपुर जिले (Bhojpur District) के शाहपुर थानाक्षेत्र (Shahpur Police Station Area) के विश्वपूरा गाँव के रहने वाले 04 वर्षीय रितेश गौड़ के पुत्र पवन गौड़, विजय कुमार की पत्नी कंचन देवी,संतोष गौड़ के पुत्र रंजन कुमार और रामदेव गौड़ का पुत्र दरोगा गौड़ शामिल हैं। अन्य की पहचान की जा रही है।