Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Bihar News- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का अजीबो-गरीब मामला, राज्यपाल फागू चौहान को ही बना दिया परीक्षार्थी

Bihar News- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का अजीबो-गरीब मामला, राज्यपाल फागू चौहान को ही बना दिया परीक्षार्थी

By संतोष सिंह 
Updated Date

दरभंगा। बिहार का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University of Bihar) एक बार फिर अपने अजीबो-गरीब कारनामों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार स्नातक तृतीय खंड सत्र 2019-22 के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड (Admit Card)  गुरुवार को विवि के आधिकारिक साइट पर जारी होने के साथ ही विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार के पूरे दिन कई एडमिट कार्ड (Admit Card) पर संबंधित परीक्षार्थी की जगह बिहार के राज्यपाल व कुलाधिपति फागू चौहान   (Governor Fagu Chauhan ) का फोटो लगा एडमिट कार्ड  (Admit Card) वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- CISCE Board Result 2024 : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पास, जानें 10वीं-12वीं में मिले कितने नंबर

सोशल मीडिया पर तृतीय खंड के कला संकाय (Art Faculty)  के एक परीक्षार्थी ने अपना एडमिट कार्ड (Admit Card)  शेयर करते हुए लिखा है, कि मेरे एडमिट कार्ड (Admit Card) पर कुलाधिपति फागू चौहान (Fagu Chauhan ) का फोटो डाल दिया गया है। जबकि मैंने अपनी तस्वीर डाली थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्नातक तृतीय खंड के एडमिट कार्ड में इसके अलावा भी कई प्रकार की गड़बड़ियां सामने आई है। कला संकाय (Art Faculty) के ही एक परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर 24 सितंबर 2022 को होने वाली आठवीं पेपर की परीक्षा वर्ष 2026 लिखकर जारी कर दिया गया है।

Advertisement