Bihar Politics : बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का 12 फरवरी को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) होने वाला है। इससे पहले बिहार में सियासी हलचल तेज हो गयी है। सभी दल अपने-अपने विधायकों को एकजुट करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) ने भी सेंधमारी की आशंका को देखते हुए मोर्चाबंदी शुरू केआर दी है।
पढ़ें :- प्रियंका ने पहली पारी में राहुल गांधी के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त,4.03 लाख वोटों के अंतर से जीता चुनाव
जानकारी के मुताबिक, फ्लोर टेस्ट (Floor Test) से पहले सभी दलों ने अपने विधायकों को पटना में मौजूद रहने को कहा है। वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के आवास पर पार्टी के सभी विधायकों के रहने की व्यवस्था की गयी है, जहां उनके रहने, खाने-पीने और मनोरंजन समेत तमाम चीजों की ध्यान रखा जा रहा है। इसी बीच आरजेडी विधायक सम्राट यादव (Samrat Yadav) ने कहा, ‘हमलोगों के पास बहुमत है. 12 तारीख को देखिएगा सदन में क्या होता है। बहुमत सिद्ध करना सरकार का काम है।
बताया यह भी जा रहा है कि महागठबंधन के घटक दल लेफ्ट के भी सभी 16 विधायक पहुंचे तेजस्वी यादव के आवास पर मौजूद हैं। सभी विधायकों का मोबाइल फोन जमा करा लिया गया है। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने भी अपने सभी विधायकों को पटना आने को कहा है। पटना पहुंचे कांग्रेस सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि सब विधायक समय पर पहुंच जाएंगे और सब पटना के लिए निकल चुके हैं। इसी बीच, नीतीश कुमार की जेडीयू रविवार को भोज के बाद शाम को पार्टी बैठक करने वाली है।