Bihar Politics: बिहार में सियासी सरगर्मी एक बार फिर बढ़ गयी है। बिहार विधानसभा में सोमवार को होने वाले नीतीश सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले वहां पर हलचल बढ़ गयी है। इस फ्लोर टेस्ट से पहले भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस के साथ जनता दल यूनाईटेड और राष्ट्रीय जनता दल के अंदर भारी तनाव का माहौल है। नीतीश कुमार अपने विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं, तो तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी के विधायक मौजूद हैं। वहीं, कांग्रेस के सभी विधायक भी तेजस्वी के आवास पर पहुंचेंगे। सभी अपने अपने दावे कर रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर देगी या नहीं?
पढ़ें :- नीतीश कुमार को वक्फ बिल के समर्थन करना पड़ रहा भारी! एक-एक करके JDU छोड़ रहे दिग्गज नेता
इस बीच उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, उनको (तेजस्वी यादव) अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है। इसीलिए कैद करके रखा है। उनके यहां खेला होने वाला है। हम जेडीयू के साथ गठबंधन में हैं और रहेंगे।
पटना पहुंचे कांग्रेस विधायक
कांग्रेस के विधायक पटना पहुंचे। 16 विधायक पटना एयरपोर्ट पहुंचें। सभी विधायक पटना पहुंच हैं। यहां से वह सीधे तेजस्वी यादव के आवास पर जाएंगे। यहां पर उनके ठहरने का इंतजाम किया गया है।