Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bhagalpur Road Accident : भागलपुर में स्कॉर्पियो पर पलटा हाईवा, एक बच्चे समेत छह बरातियों की मौत

Bhagalpur Road Accident : भागलपुर में स्कॉर्पियो पर पलटा हाईवा, एक बच्चे समेत छह बरातियों की मौत

By Abhimanyu 
Updated Date

Bhagalpur Road Accident : बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर स्कॉर्पियो पर हाईवा पलटने से छह बरातियों की कार में दबकर मौत हो गयी। जबकि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज मायागंज अस्पताल में चल इलाज जारी है।

पढ़ें :- Audio Viral : जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर इंदरप्रीत पैरी को धमकी, बोला था-अब या तो मैं रहूंगा या आप...

जानकारी के मुताबिक, हादसे के शिकार लोग स्कॉर्पियो से बरात मुंगेर के धापड़ी मोड़ गोबड्डा पंचायत के गोरिया टोला से पीरपैंती के श्रीमतपुर गांव जा रहे थे। इस दौरान गाड़ी घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर के पास विपरीत दिशा से गिट्टी लदा हाईवा आ रहा था, जोकि अनियंत्रित होकर बराती वाहन पर पलट गया। यह हादसा सोमवार रात करीब 11.30 बजे हुआ।

बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। जहां सड़क एक ओर से करीब तीन से चार फीट तक ऊंची थी। इस वजह से हाइवा कार पर पलट गया। उस स्कॉर्पियो में ड्राइवर सहित 11 लोग सवार थे। उस समय बारात की दो अन्य कार भी आगे-पीछे दो अन्य स्कॉर्पियों चल रही थी, जो हादसे का शिकार होने से बच गईं।

Advertisement