Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. लोकसभा में जैव-विविधता बिल पास, विपक्ष का हंगामा जारी, ओम बिरला बोले- नारे लगाना समाधान नहीं

लोकसभा में जैव-विविधता बिल पास, विपक्ष का हंगामा जारी, ओम बिरला बोले- नारे लगाना समाधान नहीं

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) में विपक्ष का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर विपक्षी दलों के विरोध के बीच लोकसभा की कार्यवाही (Proceedings of the Lok Sabha) मंगलवार शाम पांच बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे के बीच लोकसभा में आज जैव विविधता संशोधन बिल (Biodiversity Amendment Bill) पर चर्चा हुई और सदन ने जैविक विविधता (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया।

पढ़ें :- परकला प्रभाकर ने इंटव्यू ने पीएम मोदी की बढ़ाई टेंशन, बोले- NDA बहुमत के आंकड़े रहेगा काफी दूर

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Environment Minister Bhupendra Yadav) ने कहा कि यह विधेयक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया जलवायु परिवर्तन, मरुस्थलीकरण और पारिस्थितिक असंतुलन (Climate Change, Desertification and Ecological Imbalance) के तिहरे संकट का सामना कर रही है। जैविक विविधता (संशोधन) विधेयक (Biological Diversity (Amendment) Bill) 16 दिसंबर, 2021 को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव (Union Minister for Environment, Forest and Climate Change Bhupendra Yadav) द्वारा संसद में पेश किया गया था।

यह विधेयक जैविक विविधता अधिनियम, 2002 में संशोधन करेगा। इस को 20 दिसंबर, 2021 को एक संयुक्त समिति में स्थानांतरित कर दिया गया था, क्योंकि बिल में चिंता जाहिर की गई थी इसके कुछ प्रावधान उद्योगों के पक्ष में है।

संयुक्त समिति ने 2 अगस्त, 2022 को संसद में अपनी रिपोर्ट इस सिफारिश के साथ प्रस्तुत की कि उनकी सिफारिशों को शामिल करने के बाद विधेयक को पारित किया जा सकता है। कई सांसदों ने विधेयक में संशोधन के फायदों पर बात की और कहा कि इसके लाभ में जैव-विविधता को कंपनी अधिनियम के साथ जोड़ना भी शामिल है।

मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर विपक्षी दल लगातार संसद में हंगामा कर रहे हैं और पीएम मोदी (PM Modi) मणिपुर मुद्दे पर बोलने और केंद्र सरकार संसद में चर्चा के लिए बोल रहे हैं। वहीं मंगलवार को भी जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सदस्य मणिपुर का मुद्दा उठाते हुए नारे लगाने लगे। अध्यक्ष ओम बिरला ने विरोध कर रहे सदस्यों से नारेबाजी नहीं करने को कहा और उनसे अपनी सीटों पर वापस जाने का अनुरोध किया।

पढ़ें :- रायबरेली की जनता राजनीतिक चेतना हमेशा मजबूत रही है, जिसके चलते यहां के नेता जनता के प्रति सदैव जवाबदेह रहे : प्रियंका गांधी

ओम बिरला (Om Birla) ने सदस्यों से कहा कि नारे लगाने से मुद्दों का कोई समाधान नहीं होगा, वे प्रश्नकाल की अनुमति दें क्योंकि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी है। विरोध जारी रहने पर कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

Advertisement