Bipasha Basu Birthday Special: बॉलीवुड की बंगाली ब्यूटी के नाम से मशहूर बिपाशा बसु (Bipasha Basu) 7 जनवरी को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. बिपाशा बसु का जन्म 7 जनवरी 1979 में हुआ था. पिछले दिनों बिपाशा बसु का लंदन में होने वाले एक फैशन शो में रैंप वॉक (Ramp walk in fashion show) को लेकर जो विवाद हुआ था. उसने अब एक नया मोड़ ले लिया है.
पढ़ें :- सोफिया अंसारी ने नए साल के जश्न का बोल्ड वीडियो शेयर कर बढ़ाया तापमान , फैंस को दिया सरप्राइज तोहफा
आपको बता दें, सुनने में आ रहा है कि बिपाशा (Bipasha Basu) फैशन शो विवाद बाद बिपाशा ने जो ओपन लेटर लिखकर शो के आयोजकों के बारे में लिखा था वह अब उन पर भारी पड़ने पड़ा था.
दरअसल, बिपाशा (Bipasha Basu) के ओपन लेटर से फैशन शो के आयोजक भड़क गए थे, और उन्होंने बिपाशा पर केस दर्ज करने और उनकी छवि को खराब करने का आरोप लगाया था. जानकारों की मानें तो शिकायत दर्ज होने के बाद यदि बिपाशा की गलती निकलती है तो उन्हें 20 लाख का जुर्माना (fine of 20 lakhs) भरना पड़ा था.
हालांकि अंदरखाने से मिली खबर के अनुसार अब बिपाशा उस कंपनी से सेटलमेंट करने में लगी हुई हैं, क्योंकि वह भी जानती हैं कि 20 लाख देना उनके लिए कोई आसान बात नहीं है। इसलिए वह चाहती हैं कि मामला बीच में ही रफा-दफा हो जाए और उनकी छवि भी खराब न हो।
आपको बता दें कि बता दें कि ब्रिटिश, इंडिया और पाकिस्तानी थीम पर लंदन में एक फैशन शो आयोजित किया गया था। बिपाशा इसके ग्रैंड फिनाले की शो स्टॉपर थीं, लेकिन आखिरी वक्त पर उन्होंने इस शो में हिस्सा लेने से मना कर दिया और अपने पति करण के साथ लंदन घूमने निकल गईं।
ऑर्गनाइजर्स का कहना है कि बिपाशा के आराम का ध्यान रखते हुए उन्होंने बिपाशा और करण के लिए नया रूम बुक किया और इस दौरान उन्होंने बिपाशा पर लगभग 7800 पाउंड खर्च किए।
यही नहीं बिपाशा को लंदन पहुंचते ही 2 सिमकार्ड भी दिए गए थे, जिसे उन्होंने 20 लोगों और होटल के स्टाफ के सामने आयोजकों के मुंह पर फेंक दिए। अपने किए इसी खर्चे को अब ऑर्गनाइजर्स बिपाशा से वापस मांग रहे हैं। इस बिपाशा फैशन शो विवाद से बिपाशा को भारी नुकशान उठाना पद सकता है !