Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाजपा किसी भी परीक्षा का पूरा नहीं करना चाहती है क्योंकि…अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना

भाजपा किसी भी परीक्षा का पूरा नहीं करना चाहती है क्योंकि…अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा में धांधली और पेपर लीक का आरोप लगाकर बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) गेट पर प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में छात्र आयोग के गेट के सामने मुख्य सड़क पर बैठ गए हैं। वहीं, इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, भाजपा न नौकरी देना चाहती है, न आरक्षण।

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों का वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि, ”इलाहाबाद लोकसेवा आयोग पर प्रतियोगी छात्रो का जो आंदोलन चल रहा है हम उनके साथ हैं। दरअसल भाजपा किसी भी परीक्षा का पूरा नहीं करना चाहती है क्योंकि उसके बाद नौकरी देनी होगी और नौकरी में आरक्षण देना होगा। भाजपा न नौकरी देना चाहती है, न आरक्षण। यूथ कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”

बता दें कि, समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 में पेपर लीक विवाद को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को हजारों प्रतियोगी छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के सामने डटे रहे। छात्र परीक्षा निरस्त करने और पुनर्परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं।

 

पढ़ें :- IRCTC ने निजी ट्रेनों की देरी पर हर्जाना देना किया बंद, RTI में बड़ा खुलासा
Advertisement