Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाजपा नेता अनुज चौधरी के हत्यारों की पुलिस से मुठभेड़, बदमाश गोलू समेत तीन शूटर एनकाउंटर में…

भाजपा नेता अनुज चौधरी के हत्यारों की पुलिस से मुठभेड़, बदमाश गोलू समेत तीन शूटर एनकाउंटर में…

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुरादाबाद । मुरादाबाद में भाजपा नेता अनुज चौधरी (BJP leader Anuj Chaudhar) की हत्या के आरोपी 3 शूटरों से मंगलवार सुबह पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दो अलग-अलग जगह हुए एनकाउंटर में 3 शूटरों को गोली लगी है। जबकि एनकाउंटर में 2 पुलिसवाले जख्मी हुए हैं। SSP हेमराज मीणा ने बताया कि 10 किमी. की दूरी में दोनों एनकाउंटर हुए हैं। इसमें शूटर सूर्यकांत शर्मा, सुशील शर्मा उर्फ गोलू और आकाश कश्यप उर्फ गटवा को पैर में गोली लगी है। वहीं, पुलिसकर्मी गजेंद्र और संदीप नागर घायल हुए हैं।

पढ़ें :- इंडी गठबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है...पीएम मोदी का विपक्षी दलों पर निशाना

SSP ने बताया कि अनुज चौधरी हत्याकांड (Anuj Chowdhary Murder Case) में पुलिस तीनों शूटर्स की तलाश कर रही थी। सोमवार सुबह 6 बजे शूटर्स की लोकेशन ट्रेस हुई। इसके बाद पुलिस टीमों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। शूटर्स दो बाइकों पर कांठ की तरफ से मुरादाबाद आ रहे थे। SSP के मुताबिक, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में अगवानपुर के पास पुलिया पर पुलिस ने शूटर्स को घेरकर अरेस्ट करने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक शूटर सुशील के पैर में गोली लगी। वह घायल हो गया। जबकि दूसरी बाइक पर सवार बाकी दो शूटर भाग निकले।

पुलिस टीमों ने इनका पीछा किया, तो करीब 10 किमी दूर मझोला थाना क्षेत्र में नया मुरादाबाद में शूटर्स से फिर पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस दौरान शूटरों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। इसमें कॉन्स्टेबल संदीप सिंह नागर और गजेंद्र सिंह गोली लगने से घायल हाे गए। जवाबी कार्रवाई में शूटर सूर्यकांत शर्मा और आकाश उर्फ गटवा कश्यप को गोली लगी है। तीनों शूटर मुरादाबाद के ही रहने वाले हैं। SSP ने बताया कि मुठभेड़ में अरेस्ट किए गए तीनों शूटर्स से 2 बाइक, एक पिस्टल और 2 तमंचे मिले हैं। बरामद पिस्टल और तमंचे से ही भाजपा नेता अनुज चौधरी पर हत्यारों ने गोलियां बरसाई थीं। एनकाउंटर में करीब 25 राउंड फायर हुए हैं। इसमें पुलिस की तरफ से 16 राउंड फायरिंग की।

7 दिन पहले संभल ब्लॉक प्रमुख के बेटे समेत 3 अरेस्ट हुए

अनुज चौधरी हत्याकांड (Anuj Chowdhary Murder Case) में 7 दिन पहले पुलिस ने संभल की भाजपा ब्लाक प्रमुख संतोष देवी के बेटे अनिकेत चौधरी और उसके साथी नीरजपाल को अरेस्ट किया था। हत्याकांड में अनिकेत का पिता प्रभाकर चौधरी और बरेली सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे शूटर मोहित चौधरी का भाई अमित चौधरी भी नामजद है। फरार अमित चौधरी केजीके कॉलेज का क्लर्क है और उसी ने शूटर्स अरेंज कराए थे। अनुज 2021 में भाजपा के टिकट पर संतोष देवी के खिलाफ ब्लॉक प्रमुखी का चुनाव लड़े थे, लेकिन महज 10 वोटों से हार गए थे।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी आदिवासी समाज से करते हैं नफ़रत , ये बीजेपी वाले अब ख़ुद को भगवान से भी बड़ा समझने लग गये हैं : अरविंद केजरीवाल

संभल जनपद के ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर निवासी अनुज चौधरी की नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में 10 अगस्त की शाम छह बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में असमोली की ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के बेटे अनिकेत, उसके दोस्त रेलवे कर्मचारी नीरज पाल को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने दावा किया था कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव की रंजिश में तीस लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई थी। इस साजिश में अनिकेत ने पिता प्रभाकर और केजीके कॉलेज के क्लर्क अमित चौधरी ने अपने रिश्ते के भाई पुष्पेंद्र को भी शामिल किया था। इसके बाद नीरज पाल के जरिये शूटर सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू पुत्र अरविंद शर्मा, सुशील शर्मा उर्फ गोलू शर्मा निवासी ब्रहमपुरी जयंतीपुर थाना मझोला और आकाश कश्यप उर्फ कटवा निवासी भदौड़ा थाना कटघर से हत्या कराई थी।

Advertisement