Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाजपा विधायक और उनके बेटे को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, परिवार दहशत में

भाजपा विधायक और उनके बेटे को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, परिवार दहशत में

By संतोष सिंह 
Updated Date

मथुरा। यूपी (UP) के मथुरा जिले (Mathura District) की मांट विधानसभा क्षेत्र (Mant Assembly Constituency) से भाजपा विधायक राजेश चौधरी (BJP MLA Rajesh Chaudhary) और उनके बेटे को अज्ञात शख्स ने फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद भाजपा विधायक (BJP MLA) और उनका परिवार दहशत में है। विधायक से मिली तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने BJP के गलत आरोपों का जवाब देकर BSP प्रमुख के ईमानदारी की सच्चाई को माना, पार्टी आभारी है : मायावती

थाना पुलिस सर्विलांस टीम (Police Station Surveillance Team) की मदद से आरोपी की लोकेशन पता लगा रही है। बता दें कि भाजपा विधायक राजेश चौधरी (BJP MLA Rajesh Chaudhary)  ने कुछ दिन पहले एक निजी प्रादेशिक टीवी चैनल पर एक राजनीतिक पार्टी की महिला प्रमुख के खिलाफ बयान दिया था। उन्हें सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी बताया था। इसके बाद से अज्ञात लोगों द्वारा विधायक को फोन पर जान से मारने की धमकियां और गालियां दी जा रही हैं। उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिल रही है।

सोशल मीडिया एक्स पर लिखा जा रहा है कि जो भी विधायक की जीभ काटकर लाएगा। उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। भाजपा विधायक राजेश चौधरी (BJP MLA Rajesh Chaudhary) ने बताया कि 25 अगस्त को रात 8 बजकर 47 मिनट पर उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम तो नहीं बताया। धमकी देते हुए कहा कि टीवी पर बहुत बयान देते हो। हमारे नेता ने तुम्हें जान से मारने का आदेश दिया है। तुम कुछ भी कर लो। हमसे बच नहीं पाओगे।

पुलिस से की गई शिकायत में विधायक ने लिखा है कि उनके परिवार को खतरा है। ये असामाजिक तत्व कुछ भी कर सकते हैं। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय (SSP Shailesh Kumar Pandey) ने बताया कि विधायक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Advertisement