Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नवविवाहित जोड़े ने बीजेपी एमएलसी से मांगा अनोखा उपहार, सकारात्मक सोच की हर तरफ हो रही है तारीफ

नवविवाहित जोड़े ने बीजेपी एमएलसी से मांगा अनोखा उपहार, सकारात्मक सोच की हर तरफ हो रही है तारीफ

By संतोष सिंह 
Updated Date

अलीगढ़ । यूपी (UP) के अलीगढ़ जिले (Aligarh District) के टप्पल क्षेत्र (Tappal Area) के गांव घंघोली (Village Ghangholi) में एक नवविवाहित जोड़े (Newly Married Couple) ने मुंह दिखाई में सड़क मांग ली। यह जानकर भले ही आपको हैरानी हो, लेकिन ये सच है। बता दें कि गांव घंघोली में चंद्रभान सिंह (Chandrabhan Singh) के बेटे भारत पहलवान की 10 दिसंबर को वृंदावन के पानी गांव की राधा नाम की युवती के साथ शादी हुई थी। जिसका रिसेप्शन 17 दिसंबर को हुआ। जिसमें अलीगढ़ हाथरस से एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह (MLC Chaudhary Rishipal Singh from Aligarh Hathras) को भी आमंत्रित किया था, लेकिन किसी कारणवश वह नहीं पहुंच सके।

पढ़ें :- INDIA गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी पहुंचे बैजू यादव के सोनौली कार्यालय,बैठक

रिसेप्शन के कुछ दिन बाद यानी 24 दिसंबर को गांव में नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह (MLC Chaudhary Rishipal Singh) पहुंचे, लेकिन नव विवाहित पति-पत्नी ने मुंह दिखाई में दक्षिण ना लेकर उनसे गांव में जर्जर हाल में पड़े 500 मीटर के रास्ते को बनवाने की मांग कर डाली, जिसको एमएलसी (MLC) ने स्वीकार कर लिया गया।

मुंह दिखाई में सड़क मांगने वाले नव विवाहित जोड़े (Newly Married Couple)  की सकारात्मक सोच की हर तरफ तारीफ हो रही है। गांव को 500 मीटर सड़क बनवाने का वादा करने वाले भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व वर्तमान में अलीगढ़ हाथरस से एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह (MLC Chaudhary Rishipal Singh)  का ग्रामीण आभार जाता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वायदा तो बहुत से जनप्रतिनिधियों ने पहले भी किया है, लेकिन उसे पटल पर उतरने का इंतजार है। पिछले करीब 10 वर्ष से बदहाल पड़ा हुआ यह रास्ता कई बार बनवाने के लिए क्षेत्रीय सांसद, विधायक,डीएम से गुहार लगा चुके ग्रामीणों को अब तक निराशा ही मिली। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही इस रास्ते की सौगात मिलेगी।

खराब रास्ते को बनवाने की मांग

अलीगढ़ हाथरस (Aligarh Hathras) से एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह (MLC Chaudhary Rishipal Singh) का कहना है कि नव विवाहित जोड़े (Newly Married Couple)  ने मुंह दिखाई में दक्षिण ना लेकर खराब रास्ते को बनवाने की मांग करना मेरे लिए चौंकाने वाला था। उन्होंने कहा​ कि युवा जोड़े ने गांव के हित में मांग करके अपने शिक्षित और संस्कारी होने का प्रमाण दिया है। नई सत्र की पहली किस्त से मैं यह काम जल्द ही पूरा करूंगा यह मेरा नव विवाहित जोड़े से से वादा है।

पढ़ें :- Swati Maliwal Case : प्रियंका गांधी बोलीं- मैं हमेशा ही महिलाओं के साथ हूं, बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर कैसे बोल सकते है?
Advertisement