नई दिल्ली। संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने असंसदीय शब्दों को इस्तेमाल किया है। उन्होंने बसपा सांसद दानिश अली को लेकर असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अब विपक्षी पार्टियों के नेता ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी रमेश बिधूड़ी को चेतावनी दी है और उन्हें सदन में मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने को कहा है।
पढ़ें :- Derek O'Brien का केंद्र के खिलाफ बड़ा हमला, बोले-मोदी सरकार चाहती है कि विपक्षी सांसद बिधूड़ी-बृजभूषण की तरह करें व्यवहार..'
जानिए क्या है मामला
बता दें कि, संसद में कार्यवाही के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी चंद्रयान-3 मिशन और इसरो की सफलता पर बोल रहे थे। इस दौरान वो पीएम मोदी की तारीफ कर रहे थे। इसी बीच संसद में बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी से कुछ सवाल पूछ दिए, जिसके बाद वो भड़क गए और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल शुरू कर दिए। इस दौरान विपक्ष के नेताओं ने इसको लेकर नाराजगी जताई है।
राजनाथ सिंह ने मांगी माफी
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के अमर्यादित शब्दों को लेकर विपक्ष के नेताओं ने कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है। इन सबके बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने भाजपा सांसद की बातों को नहीं सुना लेकिन आसन से अपील की कि अगर टिप्पणी से विपक्षी सदस्य नाराज हैं तो इन शब्दों को कार्यवाही से हटा दिया जाए। इसके बाद राजनाथ सिंह ने सांसद के बयान पर माफी मांगी। राजनाथ सिंह के इस कदम की विपक्षी सांसदों ने भी तारीफ की।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने साधा निशाना
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर निशाना साधा है। जयराम रमेश ने कहा, उन्होंने(रमेश बिधुड़ी) दानिश अली जी को जो कहा है वह अत्यंत निंदनीय है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी है जो अपर्याप्त है। ऐसी भाषा का इस्तेमाल सदन के अंदर या बाहर नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं नए संसद भवन की शुरूआत नारी शक्ति से हुई है लेकिन इसकी शुरूआत को रमेश बधूड़ी से हुई है… यह रमेश बिधूड़ी नहीं बल्कि भाजपा पार्टी की सोच है। हमारी मांग है कि रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।