Assam Bodoland Territorial Council Election Results: असम के बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद चुनाव में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) शानदार जीत हासिल की है। इस चुनाव में बीपीएफ राज्य की सत्तारूढ़ दल भाजपा और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) से काफी आगे रही। बीपीएफ ने कुल 40 सीटों में 29 सीटें अपने नाम की। बता दें कि इस चुनाव में मतदान 22 सितंबर को हुए थे। जहां 316 उम्मीदवार मैदान में थे।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के अंतर्गत पांच जिलों कोकराझार, चिरांग, उदलगुरी, बक्सा और तामुलपुर में इस बार कुल 316 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने हाल के चुनावों में 29 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की। वहीं, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) 7 सीटें हासिल करने में सफल रही और भाजपा ने 4 सीटें जीतीं। बीपीएफ को मिला स्पष्ट जनादेश इस क्षेत्र में उसकी पकड़ को दर्शाता है, जबकि यूपीपीएल और भाजपा राजनीतिक परिदृश्य में छोटी लेकिन महत्वपूर्ण उपस्थिति बनाए हुए हैं। असम बीटीसी चुनाव परिणाम 2025 के बाद बीपीएफ समर्थकों ने बीटीसी सचिवालय के सामने जश्न मनाया और पटाखे फोड़े।
असम के बोडोलैंड चुनाव में हिमांता बिस्वा शर्मा को बड़ा झटका लगा है।
तमाम धन और बल लगाने के बावजूद स्थानीय पार्टी BPF ने एकतरफा चुनाव जीत लिया है।
BPF – 29
UPPL – 07
BJP – 04@kisanCongress_ @SukhpalKhaira@ShuklaAkhilesh_ @JayVermaINC@dnetta @Deepakkhatri812@Mehboobp1 @IYC pic.twitter.com/jV5nd5EGJcपढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
— Inderjeet Gupta (किसान)
(@indergupta007) September 27, 2025
बता दें कि इस चुनाव में भाजपा ने अकेले मैदान में उतरने का फैसला किया था। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चुनावों से पहले बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में कई चुनावी रैलियां की हैं। लेकिन, इस चुनाव में बड़ी हार भाजपा के लिए चिंताजनक है।