Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी के चंद्रभानु पासवान की 65 हजार से ज्यादा वोटों से बड़ी जीत, प्रमाण पत्र लेने पहुंचे

मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी के चंद्रभानु पासवान की 65 हजार से ज्यादा वोटों से बड़ी जीत, प्रमाण पत्र लेने पहुंचे

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। यूपी में अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट (Milkipur Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान (BJP Chandrabhanu Paswan) लगभग 65 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान जीत का प्रमाण पत्र लेने के लिए मतगणना स्थल पहुंच गए हैं। उन्होंने सपा के अजीत प्रसाद को हराया है। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान (BJP’s Chandrabhanu Paswan) ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल से खुश होकर जनता ने आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या एवं समस्त जनता को प्रणाम करता हूं और धन्यवाद देता हूं। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के  जीत पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनको बधाई दी है। बीजेपी कार्यालय पर ढोल-नगाड़े के बीच रंग और गुलाल उड़ने लगा है।

पढ़ें :- विकसित भारत के निर्माण में नारी-शक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी...गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संदेश

ये शुरुआत है, 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी: केशव प्रसाद मौर्य

इस जीत पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि आज दिल्ली को प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में चलने वाली सरकार मिली है। मिल्कीपुर की ऐतिहासिक जीत पर मैं भाजपा उम्मीदवार को बधाई देता हूं। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की गुंडागर्दी हारी है। ये शुरुआत है, 2027 में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी।

Advertisement