Twitter Blue Tick: ट्वीटर अकांउट्स से शुक्रवार को ब्लू टिक हट जाने के बाद खूब हल्ला मच गया था। ब्लू टिक हटने से खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यंमत्री केशव प्रसाद मौर्या और बसपा सुप्रीमो मायावती से लेकर कई मशहूर हस्तियां भी अचूकी नहीं रही।
पढ़ें :- राहुल गांधी के अकाउंट से ट्विटर ने ग्रे टिक हटाया, जानें क्या है पूरा मामला?
मायावती और उपमुख्यंमत्री केशव प्रसाद मौर्या को नहीं मिला अब तक ब्लू टिक
हालंकि शनिवार को भुगतान के बाद इन सभी के ट्वीटर अकांउट्स पर ब्लू टिक वापस आ गए हैं। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती और उपमुख्यंमत्री केशव प्रसाद मौर्या का अभी तक ब्लू टिक वापस नहीं आया है।
अब भुगतान के बाद ट्विटर ने सीएम योगी को ब्लू टिक वापस कर दिया है। अब सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक दिखने लगा है। इसके अलावा अभिनेता अभिताभ बच्चन को भी ट्विटर ने ब्लू टिक वापस दे दिया है। अभिताभ ने ट्विटर वेरिफाइड साइन जाने के बाद दो ट्वीटकर एलन मस्क पर खूब चुटकी ली थी।
पढ़ें :- Twitter Blue Tick: सीएम योगी समेत इन नेताओं के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, जानिए कारण
T 4624 –
ए Musk भैया ! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका !
उ , नील कमललग गवा हमार नाम के आगे !
अब का बताई भैया !
गाना गये का मन करत है हमार !
सनबो का ?
इ लेओ सुना :
"तू चीज़ बड़ी है musk musk … तू चीज़ बड़ी है, musk "— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023
आपको बता दें कि ट्विटर की कमान संभालने के बाद एलन मस्क लगातार कई बड़े उलटफेर कर रहे हैं। ब्लू टिक को लेकर भी उन्होंने नियम बनाया है। अब ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। लिहाजा, बीती रात से बिना सब्सिक्रिब्सन वाले सभी अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है।
अखिलेश यादव के ट्विटर पर 18.3 मिलियन फोलोअर्स हैं
पढ़ें :- Twitter Blue Tick : कोहली, धोनी और रोहित का ब्लू टिक हटा, सचिन-बाबर और रोनाल्डो का भी नाम है शामिल
इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया था। हालांकि, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत कई दिग्गज नेताओं के ब्लू टिक अभी भी बरकरार हैं। अखिलेश यादव के ट्विटर पर 18.3 मिलियन फोलोअर्स हैं।