1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Twitter Blue Tick : कोहली, धोनी और रोहित का ब्लू टिक हटा, सचिन-बाबर और रोनाल्डो का भी नाम है शामिल

Twitter Blue Tick : कोहली, धोनी और रोहित का ब्लू टिक हटा, सचिन-बाबर और रोनाल्डो का भी नाम है शामिल

Twitter Blue Tick: Kohli, Dhoni and Rohit's blue tick removed, Sachin-Babar and Ronaldo's names also included

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ट्विटर ने ब्लू टिक हटा दिया। शुक्रवार की सुबह ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर बड़े बदलाव किए। ब्लू टिक खोने वालों में महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी हैं।

पढ़ें :- X Down : भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन, एक्सेस करने में हो रही है दिक्कत

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ट्विटर पर 108.3 मिलियन, विराट कोहली के 55.1 मिलियन, सचिन के 38.6 मिलियन, रोहित शर्मा के 21.7 मिलियन और महेंद्र सिंह धोनी के 8.5 मिलियन फॉलोअर हैं। ट्विटर ब्लू टिक खोने वालों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी हैं। बाबर को इस प्लेटफॉर्म पर 4.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

ट्विटर ब्लू टिक खोने वालों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी हैं। बाबर को इस प्लेटफॉर्म पर 4.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। उनके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, पूर्व कप्तान शोएब मलिक और पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक को हटा दिया गया है।

इमरान खान और सौरव गांगुली का भी ब्लू टिक हटा
पाकिस्तान को 1992 में विश्व कप जिताने वाले कप्तान इमरान खान के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है। पाकिस्तान के इस पूर्व प्रधानमंत्री को 19.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं, भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का भी ब्लू टिक हटा दिया गया है। गांगुली को 6.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

क्या है ट्विटर ब्लू?
मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद ही कई नए फैसले लिए थे, जिसमें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। ट्विटर ब्लू के तहत ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय राशि देनी होती है। भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है। ट्विटर ब्लू की भारत में मोबाइल के लिए हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये की कीमत तय की गई है।

पढ़ें :- Facebook-Instagram Down : मार्क जुकरबर्ग को लगी करीब 100 मिलियन डॉलर की चपत, वजह जान कर होंगे हैरान

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...