Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Boat sinks in Afghanistan : अफगानिस्तान के मोहमंद दारा जिले में नाव डूबी , 20 लोगों की मौत

Boat sinks in Afghanistan : अफगानिस्तान के मोहमंद दारा जिले में नाव डूबी , 20 लोगों की मौत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Boat sinks in Afghanistan : पूर्वी अफगानिस्तान में  शनिवार सुबह उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक नदी पार करते हुए  नाव पलटने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी। खबरों के अनुसार, नंगरहार प्रांत में सूचना व संस्कृति विभाग में प्रांतीय निदेशक कुरैशी बदलोन ने कहा कि मोहमंद दारा जिले में एक नदी पार करते हुए नौका डूबने से महिलाओं और बच्चों समेत 20 लोगों की मौत हो गई।

पढ़ें :- Australia Plane Crash : ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में विमान दुर्घटना , तीन लोगों की मौत

हादसे के वक्त नाव में 25 लोग सवार थे। ग्रामीणों के अनुसार, इनमें से पांच ही लोग जीवित बचे हैं। नंगरहार के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि अभी तक एक पुरुष, एक महिला, दो लड़कों और एक लड़की समेत पांच शव बरामद किए गए हैं। एक चिकित्सा दल और एम्बुलेंस को इलाके में भेजा गया है।

हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।  बचावकर्मी अब भी अन्य शवों की तलाश कर रहे हैं। इलाके के निवासी गांवों और स्थानीय बाजारों के बीच सफर करने के लिए स्थानीय रूप से बनायी गयी नौकाओं का अक्सर इस्तेमाल करते हैं।

Advertisement