नई दिल्ली। झारखंड (Jharkhand) में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लुगू पहाड़ (Luguburu Hill) और बिरहोरडेरा इलाकेमें सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली एरिया कमांडर कुंवर मांझी (Naxal Area Commander Kunwar Manjhi) समेत दो नक्सली मारे गए। वहीं, इस दौरान कोबरा 209 बटालियन का एक जवान भी शहीद हो गया है।
पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी
जानकारी के अनुसार, झारखंड (Jharkhand) को नक्सलमुक्त बनाने के उद्देश्य से सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सघन सर्च ऑपरेशन (Intensive Search Operation) चलाया जा रहा है। मंगलवार को जब जवानों की टीम लुगू पहाड़ (Luguburu Hill) के जंगलों में तलाशी अभियान पर निकली, तभी नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। महानिरीक्षक (अभियान) एस माइकल राज ने कहा कि मुठभेड़ लगभग एक घंटे तक चली। इस मुठभेड़ में हमारा एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और दो लोगों के मारे जाने की सूचना है। अभियान अभी भी जारी है और इसके समाप्त होने के बाद पूरी जानकारी साझा की जाएगी।
Ranchi, Jharkhand: An encounter broke out between police and CPI Maoists in the forests of Luguburu Hill, Gomia block, Bokaro. Two Naxalites from the ₹25 lakh-rewarded Birsen squad were killed. A Cobra-209 jawan was seriously injured. Further investigations are underway… pic.twitter.com/O9u0JKNBqc
— IANS (@ians_india) July 16, 2025
पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान 25 लाख के इनामी कुंवर मांझी के रूप में हुई है, जो क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों का संचालन करता था। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे उपचार के लिए ले जाया गया लेकिन वह वीरगति को प्राप्त हो गया। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सघन सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान नक्सलियों के कब्जे से अत्याधुनिक हथियार और गोलियां भी बरामद की गई हैं।
बता दें कि इसी लुगू पहाड़ क्षेत्र में 21 अप्रैल 2025 को भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक सहित आठ नक्सली मारे गए थे। उस दौरान नक्सलियों के पास से 4 इंसास राइफल, एक एसएलआर और एक पिस्तौल समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि सुरक्षा बल झारखंड से नक्सलवाद के खात्मे को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और आने वाले समय में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी।