बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने देश का नाम रौशन किया हैं। उन्हें बड़ी उपाधि मिली है। एक्टर सोनू सूद को थाईलैंड के पर्यटन मंत्रालय ने देश का ब्रांड एबेंसडर और मानद पर्यटन सलाहाकार बनाया है। कोरोना काल में उन्होंने जरुरतमंदो की मदद करके काफी सराहनीय काम किया था। उनके मानवीय कामों के लिए सोनू सूद को देश और विदेश में काफी सराहना मिली। जिसके बाद अब उन्हें थाइलैंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
पढ़ें :- Promotion of Film Fateh: कोलकाता पहुंचे सोनू सूद, हाथ रिक्शा चलाया और आम लोगो के साथ रिक्शे पर बैठ कर की सैर
थाईलैंड की पर्यटन मंत्रालय ने उन्हें मानद पर्यटन सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है, जिसके लिए उन्हें एक विशेष प्रमाणपत्र भी दिया गया है। इसकी जानकारी खुद सोनू सूद ने अपने एक इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर पोस्ट करके दी है। ये नियुक्ति सोनू सूद के लिए एक नई सफलता है, जो न केवल उनके अभिनय करियर बल्कि उनके मानवीय कामों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाती है। कोविड-19 के दौरान सोनू सूद ने लाखों लोगों की मदद की थी।
Honoured and humbled at being appointed as the Brand Ambassador and Advisor for Tourism , Thailand
. My first international trip was to this beautiful country with my family and in my new role I am excited to advise and promote the country’s stunning landscapes & rich cultural… pic.twitter.com/0slsWp9efd — sonu sood (@SonuSood) November 10, 2024
पढ़ें :- Fateh teaser released: सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म फतेह का टीजर रिलीज
ये जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए एक्टर सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘थाईलैंड के पर्यटन ब्रांड एंबेसडर और सलाहकार के रूप में नियुक्त होने पर मैं बेहद सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं।
पढ़ें :- Ganesh Chaturthi 2024: बॉलीवुड सेलेब्स के घर दिखी गणेश चतुर्थी की धूम, सोनू सूद से लेकर अनन्या पांडे तक घर लाये गणपती बप्पा
उन्होंने लिखा कि मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा भी इसी खूबसूरत देश में मेरे परिवार के साथ हुई थी और अब इस नई भूमिका में मैं थाईलैंड की अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और सलाह देने के लिए उत्साहित हूं। सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।