Bollywood Actress Singing: बॉलीवुड की कईं एक्ट्रेसेस सुरों की जादूगरनी हैं. चलिए जानते हैं एक्टिंग के साथ सिंगिंग टैलेंट रखने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में कौन-कौन सी हसीना शामिल हैं. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस काफी टैलेंटेड हैं. खूबसूरत होने के साथ ही ये दमदार एक्टिंग कर लोगों को दिलों में बसती हैं. इतना ही नहीं ये हीसनाएं सुरीली आवाज की भी धनी हैं. जी हां बी टाउन की कईं अभिनेत्रियां सिंगिंग का भी हुनर रखती हैं.
पढ़ें :- क्या इंडस्ट्री छोड़ यूट्यूबर बनने जा रही परिणीति चोपड़ा?
प्रियंका चोपड़ा
पढ़ें :- Priyanka Chopra Sunlight Photos: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की सनलाइट की तस्वीरें, कैप्शन में लिखा- सूरज के साथ खेलना
ग्लोबल आइकन बन चुकी प्रियंका चोपड़ा के सिंगिंग टैलेंट से को हर कोई वाकिफ है. प्रियंका बेहतरीन एक्ट्रेस तो हैं हीं साथ ही वे काफी अच्छा गाना भी आती हैं. प्रियंका ने पॉप स्टार और रैपर पिटबुल के साथ भी सिंगिंग की थी. एक्ट्रेस का पहला इंटरनेशल सिंगल इन माई सिटी साल 2012 में रिलीज हुआ था. इसके बाद प्रियंका का साल 2013 में इंटरनेशनल सॉन्ग इग्जॉटिक रिलीज हुआ था. इस गाने ने प्रियंका को इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट फील्ड में पहचान दिला दी थी.
परिणीति चोपड़ा
पढ़ें :- Raghav Chaddha संग मां गंगा की आरती में शामिल हुई परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा इन दिनों इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म ‘अमर सिहं चमकीला’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म में वे अपने आवाज का भी जादू बिखेरती नजर आएंगीं. परिणीति काफी अच्छी सिंगर हैं और उन्होंने कईं फिल्मों में अपनी आवाज में गाने गाए परिणीति ने अपनी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में ‘माना के हम यार नहीं’ गाया है था. इसके अलावा वे तेरी मिट्टी, मतलबी यारियां जैसे गाने भी गा चुकी गैं. उन्होंने पिछले साल सिंगिंग में करियर बनाने का भी ऐलान किया था और फिर एक्ट्रेस ने सिंगिंग स्टेज डेब्यू करते हुए लाइव शो किया था.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. उन्होने अपने अब तक के करियर में तमाम हिट फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. आलिया भट्ट शानदार एक्ट्रेस तो हैं ही वहीं वे सिंगिर में भी माहिर हैं. आलिया भट्ट साल 2014 में आई फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं. उन्होंने इस फिल्म में मैं तेनू समझावां की सॉन्ग गाया था. आलिया का ये गाना काफी हिट हुआ था और ये आज भी काफी पॉपुलर है.
पढ़ें :- KISS Controversy : अन्नू कपूर का विवादित बयान, बोले-अगर मैं हीरो होता तो प्रियंका चोपड़ा को उनके साथ इंटीमेट सीन करने में नहीं होती आपत्ति
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर भी मल्टी टैलेंटेड हैं. श्रद्धा शानदार एक्ट्रेस होने के साथ ही सुरों की मल्लिका भी हैं. श्रद्धा ने साल 2014 में रिलीज ही फिल्म ‘एक विलेन’ में ‘तेरी गलिया’ सॉन्ग को गाया था जो काफी हिट भी हुआ था.
श्रुति हासन
साउथ और बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी श्रुति हासन में भी सिंगिंग टैलेंट है. श्रुति ने कई फिल्मों में गाने गाए हैं जो काफी हिट भी हुए हैं. श्रुति अक्सर स्टेज शो भी करती रहती हैं.