बॉलीवुड। बॉलीवुड गलियारों में भी बरसात जैसे सुहाने मौसम का मजा लेना इन फिल्मी हसीनाओं से जाने ये फिल्मी परियां बरसात का मजा लेने से किसी से कम नहीं है। जी हां दोस्तों बता दें कि मुंबई की बरसात जहां आने जाने वालों के लिए आफत होती है वहीं फिल्मी सितारों को बहुत लुभाती है। जी हां हम बात कर रहें हैं।
पढ़ें :- Video-गोंडा मेडिकल कॉलेज का नजारा देख चौंकिए मत, ये वॉर्ड इंसानों का है, चूहों का नहीं
पढ़ें :- बीजेपी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम फाइनल,पीएम नरेंद्र मोदी खुद बनेंगे प्रस्तावक, आ गई चुनाव की तारीख
बॉलीवुड हीरोइनों की जो मुंबई के पहले बरसात में खूब मस्ती और धमाल किये हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया में इन फिल्मी परियों ने बरसात की मस्ती की फोटो व वीडियो पोस्ट किये हैं बता दें कि कोई अपने घर के वालकनी में बरसात का मजा ले रहीं है तो कोई चहल कदमी कर के बारिश का मजा ले रहा है। हम बात करें तो नुसरत भरूचा ने पहली बरसात का मजा अपने बालकनी में हाट आउटफिट पहन कर ले रहीं हैं। वहीं धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित छाता लेकर झूमती हुई सोशल मीडिया में अपनी वीडियो पोस्ट किये हैं।
पढ़ें :- Video-बिजनौर के नगीना में कुत्ता 36 घंटे से हनुमान जी की प्रतिमा की कर रहा है परिक्रमा, चमत्कारिक दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
वहीं श्रद्धा कपूर की बात करें तो वे इस प्यारे से बरसात के मौसम का मजा अपने डॉग के साथ खेल कर ले रहीं है तो कभी कुछ भी खाते हुये मुंबई के पहले बरसात का मजा उठा रहीं हैं। इस समय श्रद्धा कपूर की ऐसी फोटो सोशल मीडिया में खूब नजर आ रहीं हैं।