Bollywood Playback Singer fees: बॉलीवुड में कई ऐसे प्लेबैक सिंगर्स हैं जिनकी जादुई आवाज़ दिल को छू जाती है. ये ऐसे बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर्स है जिसमे फिल्मों के गानों को हिट बनाने का दम है. यहां जिसकी जितनी सुरीली आवाज़ है, उसे गाने की उतनी ही मोटी रकम मिलती है.
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आइए जानते हैं बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर्स के बारे में जो एक फिल्म के गाना गाने के एवज में वसूलते हैं इतनी मोटी रकम कि आप हैरत में पड़ जाएंगे. बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर्स…
सुनिधि चौहान
वैसे सुनिधि चौहान बॉलीवुड फिल्मों में गाने के लिए मशहूर हैं, लेकिन उन्होंने मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, बंगाली, असमिया और गुजराती फ़िल्मों में भी २००० से भी ज्यादा गाने गाए हैं. हिंदी फिल्मों में क्रेजी किया रे, दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड, डांस पे चांस जैसे कई हिट गाने गाए हैं और उनकी एक फिल्म में गाने की कीमत है 12 लाख रुपये.
श्रेया घोषाल
बॉलीवुड फिल्मों के लिए बतौर फिमेल प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ही सबसे पहली पसंद हैं. श्रेया की गायकी के हुनर ने ही उन्हें बॉलीवुड की सबसे अमीर महिला प्लेबैक सिंगर भी बना दिया है. श्रेया घोषाल की एक फिल्म में गाने की कीमत है 18-20 लाख रुपये.
मीका सिंह
पढ़ें :- Rakul Preet Singh hot pic: 'Blush Pink' Outfit में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट तस्वीरें
एक पंजाबी गायक, पॉप गायक व रैपर मीका सिंह ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपनी आवाज दी है. इतना ही नहीं विदेशों में भी मीका सिंह के चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है. बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज़ के ज़रिए मोटी रकम वसूलनेवाले सिंगर्स में मीका तीसरे पायदान पर हैं जो करीब 13 लाख रुपये एक फिल्म में गाने के लिए लेते हैं.
हनी सिंह
यो! यो! हनी सिंह को बतौर पंजाबी रैप गायक, संगीतकार और बॉलीवुड सिंगर के तौर पर जाना जाता है. बॉलीवुड फिल्म चैन्नई एक्सप्रेस से हनी सिंह ने सबसे ज्यादा कमाई की है. इस फिल्म का ‘लुंगी डांस’ वाला गाना काफी मशहूर हुआ. हनी सिंह बॉलीवुड फिल्मों में गाना गाने के लिए सबसे ज्यादा कीमत वसूलने वाले मेल सिंगर हैं जो एक फिल्म में गाने के लिए 15 लाख रुपये लेते हैं.
मीत ब्रदर्स
मीत ब्रदर्स बॉलीवुड के फिल्मों में म्यूज़िक डायरेक्ट करनेवाली एक मशहूर जोड़ी है. मनमीत सिंह और हरमीत सिंह की इस जोड़ी ने कई फिल्मों के लिए संगीत दिया. इन्होंने ओ माय गॉड, सत्याग्रह, रागिनी एमएमएस-2, किक, सिंघम रिटर्न्स, एक पहेली लीला, और मस्तीज़ादे के जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन संगीत दिया. मीत ब्रदर्स की जोड़ी एक फिल्म में संगीत देने के लिए 12-13 लाख रुपये बतौर मेहनताना वसूलती है.
अरिजीत सिंह
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
सिंगर अरिजीत सिंह को फिल्म ‘आशिकी-2’ के गाने से काफी शोहरत और कामयाबी मिली. इसी फिल्म में गाने के लिए अरिजीत को 59वें फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार में सबसे अच्छे मेल सिंगर का अवॉर्ड भी दिया गया. युवाओं की पसंद अरिजीत सिंह एक फिल्म में गाने के लिए करीब 13 लाख रुपये बतौर मेहनताना लेते हैं.
विशाल शेखर
म्यूज़िक डायरेक्टर विशाल शेखर की जोड़ी ने कई फिल्मों में हिट म्यूज़िक दिया है. जिनमें झनकार बीट्स, ओम शांति ओम, तारा रम पम, सलाम नमस्ते, बचना ऐ हसीनों, दोस्ताना, आई हेट लव स्टोरिज और अंजाना अंजानी जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इनकी जोड़ी एक फिल्म में संगीत देने के लिए करीब 10 लाख रुपये लेती है.
सोनू निगम
सोनू निगम बॉलीवुड फिल्मों के एक मशहूर और रईस गायकों में शुमार हैं. सोनू निगम हिन्दी के अलावा कन्नड़, उड़िया, तमिल, आसामीज़, पंजाबी, बंगाली, मराठी और तेलुगु फ़िल्मों में भी अपनी आवाज़ दे चुके हैं. सोनू ने कई इन्डि-पॉप एलबम भी बनाएं हैं और कई फिल्मों में अभिनय भी किया है. सोनू एक फिल्म में अपनी गायकी के लिए 10 लाख रुपये लेते हैं.
सुखविंदर सिंह
सुखविंदर को बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग के लिए जाना जाता है. छैया छैया, चक दे इंडिया, मरजानी जैसे कई हिट गाने गाए और हिट गानों के लिए उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड भी मिल चुका है. सुखविंदर सिंह एक फिल्म में अपनी आवाज़ देने के लिए 9-10 लाख रुपये लेते हैं.
नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़ ने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गए हैं. “सन्नी सन्नी”, “मनाली ट्रेंस”, “आओ राजा”, “लंदन ठुमकदा” और “जादू की झप्पी” जैसे कई गानों में नेहा ने अपनी आवाज़ दी है. नेहा कक्कड़ एक फिल्म में अपनी आवाज़ देने के लिए 7-8 लाख रुपये लेती हैं.