Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी , बम निरोधक दस्ते की टीम एयरपोर्ट पहुंची

पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी , बम निरोधक दस्ते की टीम एयरपोर्ट पहुंची

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बिहार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते की टीम एयरपोर्ट पहुंच गई। एयरपोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। किसी युवक ने फोन करके पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। फिलहाल फोन करने वाले युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है।

पढ़ें :- वोट बैंक की राजनीति करके अपने आप को सत्ता पर बैठाओ, उसके बाद परिवार की चिंता करो...विपक्षी दलों पर जेपी नड्डा का निशाना

राज्य बीडीडीएस की टीम ने जांच की

पटना एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी का कॉल आया था। सूचना के आधार पर एयरपोर्ट बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने कॉल को गैर-विशिष्ट पाया। राज्य बीडीडीएस की टीम ने जांच की।

बताया जा रहा है कि,आज सुबह एक युवक का कॉल आया था जिसमें यह कहा गया था कि पटना एयरपोर्ट पर बम है। हालांकि, इसको लेकर एयरपोर्ट प्रसाशन के तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

पटना एयरपोर्ट पर पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों की टीम भी पहुंच गई है और पूरे एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पटना एयरपोर्ट पर विमान की जांच की जा रही है।

पढ़ें :- Viral Video: कार्यकर्ता को धक्का देने वाला वीडियो वायरल होने के बाद तेज प्रताप यादव ने दी सफाई, कहा-"जनता मालिक मेरे लिए सर्वोपरि है"
Advertisement