Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. iPhone 16 Series की बुकिंग आज से शुरू; जानिए कब-कहां और कैसे कर पाएंगे प्री-ऑर्डर

iPhone 16 Series की बुकिंग आज से शुरू; जानिए कब-कहां और कैसे कर पाएंगे प्री-ऑर्डर

By Abhimanyu 
Updated Date

iPhone 16 Series Pre-order Start Today: एपल ने 9 सितंबर को अपने ‘इट्स ग्लोटाइम’ इवेंट में लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज के तहत कंपनी ने चार नए आईफोन- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का खुलासा किया था। जिनको आज यानी 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। अगर आप भी नए आईफोन को बुक करने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि iPhone 16 Series के स्मार्टफोन को कब, कहां और कैसे प्री-ऑर्डर कर सकेंगे-

पढ़ें :- iPhone SE 4 नहीं...इस नाम से लॉन्च होगा सस्ता आईफोन; नए स्मार्टफोन की डिटेल्स लीक

Apple ने अपनी लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज को कैमरा कंट्रोल बटन और Apple Intelligence जैसे नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। iPhone 16 को 79,990 रुपये और iPhone 16 Plus को 89,990 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। इसके अलावा, कंपनी ने iPhone 16 Pro को 1,19,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max को 1,44,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोन्स को भारत में प्री-ऑर्डर 13 सितंबर शाम 5:30 बजे से किया जा सकेगा। यूजर्स नए आईफोन को Flipkart, Amazon, Apple Store और दूसरे प्लेटफॉर्म से बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही एपल इनकी शिपिंग 20 सितंबर से शुरू करेगा।

कंपनी के ऑफिशियल स्टोर पर iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल में अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक के कार्ड पर 5000 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। नए iPhone 16 सीरीज पर 3 या 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन मिल रहा है। बता दें कि नए iPhones की आधिकारिक बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी, जिसके बाद iPhone 16 सीरीज ऑनलाइन और फिजिकल स्टोर्स दोनों पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।

Advertisement