Boxing Day Test Day 5: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के आखिरी दिन 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने ने सिर्फ 33 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने भारतीय पारी को संभालते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। लेकिन, पहली पारी की तरह पंत ने फिर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया है।
पढ़ें :- संभल में पुलिस चौकी निर्माण पर मौलाना जावेद हैदर ज़ैदी का बड़ा बयान,कानून-व्यवस्था के लिए जरूरी कदम
बॉक्सिंग डे टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमट गयी। जिसके 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट 25 रन के स्कोर पर गिरा। कप्तान रोहित शर्मा 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद केएल राहुल शून्य और विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत पारी को संभाला दोनों के बीच 88 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन, टी-ब्रेक के बाद ट्रेविस हेड की गेंद पर वो बड़ा शॉट खेलने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने 104 गेंदों में 28.85 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए।