Brazil supreme court : ब्राजील में अचानक विस्फोट की घटना उस समय हो गई जब विस्फोटकों के साथ एक व्यक्ति ब्राजील के सर्वोच्च न्यायालय में घुसने की कोशिश कर रहा था और विस्फोट में उसकी मौत हो गई। खबरों के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को घुसने की कोशिश कर रहे एक शख्स ने खुद को बम से उड़ा लिया। घटना के तुरंत बाद कोर्ट के सभी कर्मचारियों को तत्काल बाहर निकाल लिया गया। गौरतलब है, यह हमला ऐसे समय हुआ है जब ब्राजील में जी20 सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है।
पढ़ें :- Turkey Russian plane engine fire : तुर्की में उतरने के बाद रूसी विमान के इंजन में लगी आग सभी , 95 यात्रियों को निकाला गया
ब्राजील के संघीय जिले की लेफ्टिनेंट गवर्नर सेलिना लेओ ने नए खतरों से बचने के लिए गुरुवार को कांग्रेस बंद रखने की सिफारिश की। उन्होंने कहा कि पुलिस का मानना है कि मरने वाले व्यक्ति ने ही विस्फोटों को अंजाम दिया। लेओ ने कहा कि केवल फोरेंसिक ही शव की पहचान कर पाएगी, जो घटना के बाद दो घंटे तक सुप्रीम कोर्ट के बाहर पड़ा रहा।
बताया जाता है कि उस दिन दो धमाके हुए थे। पहला धमाका कोर्ट रूम के बाहर सड़क पर एक कार से हुआ, शाम करीब 7:30 बजे और फिर जब वह जबरन अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था, तो दूसरा धमाका अंदर हुआ। इसमें कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन एक आरोपी की मौत हो गई। सुप्रीम कोर्ट ने एक बयान में कहा कि बुधवार के सत्र के अंत में दो जोरदार धमाके हुए और जजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।