Bread cutlet: सुबह उठते ही समझ नहीं आ रहा कि क्या बनाऊं तो आज खास आपके लिए बेहतरीन ब्रेकफास्ट की रेसिपी लेकर आये है। जिसे आप नाश्ते में ट्राई कर सकते है। आप ब्रेकफास्ट में ब्रेड कटलेट ट्राई कर सकते है। बिना किसी झंझट के कम समय में बनकर तैयार हो जाता है। ब्रेड कटलेट ब्रेकफास्ट का बेहतरीन ऑप्शन है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, 17 चिकित्साधिकारियों को किया बर्खास्त, जानें पूरा मामला
ब्रेड कटलेट बनाने के लिए सामग्री:
ब्रेड स्लाइस (थोड़ा सा पानी में गीला करके निचोड़ें)
उबले आलू
हरी मिर्च, धनिया
पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
नमक, लाल मिर्च, गरम मसाला
थोड़ा चाट मसाला
कॉर्नफ्लोर या मैदा (बाइंडिंग के लिए)
ब्रेड कटलेट बनाने का तरीका
ब्रेड और आलू मिलाकर मसाले डालकर गूंध लें।
पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह
कटलेट का आकार दें।
चाहे तो हल्का कॉर्नफ्लोर लगाकर तवे पर सेंकें या डीप फ्राई करें।
चटनी के साथ मजे से खाएं।