Bread cutlet: सुबह उठते ही समझ नहीं आ रहा कि क्या बनाऊं तो आज खास आपके लिए बेहतरीन ब्रेकफास्ट की रेसिपी लेकर आये है। जिसे आप नाश्ते में ट्राई कर सकते है। आप ब्रेकफास्ट में ब्रेड कटलेट ट्राई कर सकते है। बिना किसी झंझट के कम समय में बनकर तैयार हो जाता है। ब्रेड कटलेट ब्रेकफास्ट का बेहतरीन ऑप्शन है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।
पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख एक पिता बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना
ब्रेड कटलेट बनाने के लिए सामग्री:
ब्रेड स्लाइस (थोड़ा सा पानी में गीला करके निचोड़ें)
उबले आलू
हरी मिर्च, धनिया
पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल
नमक, लाल मिर्च, गरम मसाला
थोड़ा चाट मसाला
कॉर्नफ्लोर या मैदा (बाइंडिंग के लिए)
ब्रेड कटलेट बनाने का तरीका
ब्रेड और आलू मिलाकर मसाले डालकर गूंध लें।
पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल
कटलेट का आकार दें।
चाहे तो हल्का कॉर्नफ्लोर लगाकर तवे पर सेंकें या डीप फ्राई करें।
चटनी के साथ मजे से खाएं।