Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Bread Rasgulla Recipe: घर में बची ब्रेड से आज ही बनाए टेस्टी ब्रेड रसगुल्ला, जाने आसान रेसिपी

Bread Rasgulla Recipe: घर में बची ब्रेड से आज ही बनाए टेस्टी ब्रेड रसगुल्ला, जाने आसान रेसिपी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bread Rasgulla Recipe: ब्रेड के बचे हुए स्लाइस को फेंकने की बजाय एक स्वादिष्ट डेज़र्ट में बदल सकते हैं, ब्रेड रसगुल्ला। यह मिठाई मावा या खोया के बिना, बस साधारण ब्रेड से बनाई जाती है और खाने में बेहद टेस्टी होती है। इसे बनाना भी बहुत आसान है। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि…

पढ़ें :- Home Remedies: पीरियड्स के समय ब्रेस्ट में होती है दर्द की समस्या, अपनाएं ये घरेलू उपाये

सामग्री

बनाने की विधि

ब्रेड स्लाइस के किनारों को हटा लें और ब्रेड को छोटे टुकड़ों में तोड़ लें। एक पैन में दूध गर्म करें और उसमें नींबू का रस डालें ताकि दूध फट जाए। जब दूध फट जाए, इसे छानकर छेना अलग कर लें। छेना को ठंडे पानी से धोकर अच्छी तरह से निचोड़ लें। छेना और ब्रेड के टुकड़ों को अच्छी तरह से मसल लें और मिलाएं। इस मिश्रण से छोटी-छोटी बॉल्स बना लें और एक तरफ रख दें।

एक पैन में पानी और चीनी डालकर उबालें। इसमें इलायची पाउडर भी डालें। चाशनी को 5-10 मिनट तक उबालें, जब तक यह थोड़ा गाढ़ा न हो जाए।  तैयार बॉल्स को चाशनी में डालें और 15 मिनट तक उबालें।  रसगुल्ले को चाशनी से बाहर निकालकर, कटे हुए मेवे छिड़कें। ठंडा करके सर्व करें। ब्रेड रसगुल्ला एक बेहतरीन तरीका है बचे हुए ब्रेड का उपयोग करने का और इसे एक नया स्वाद देने का। इस विधि से आप घर में मौजूद सामग्री से एक स्वादिष्ट और खास मिठाई तैयार कर सकते हैं।

पढ़ें :- ड्राई और फटी एड़ियां कर रही हैं परेशान, तो ये आसान घरेलू ट्रिक्स दिलाएंगी समस्या से छुटकारा
Advertisement