विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (Andhra Pradesh Chief Minister N Chandrababu Naidu) शुक्रवार को बड़े हादसे का शिकार होने बचे। राहत की बात ये है कि इस दौरान किसी को भी चोट नहीं आई। खबर है कि नायडू के बेहद नजदीक से ट्रेन गुजर गई और कुछ इंच से ही वह बचे। भारी बारिश के कारण आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। बता दें कि बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा करने पहुंचे सीएम नायडू ने अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की है।
पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर लोकसभा में बहुमत दूर रही एनडीए सरकार, पक्ष में आज पड़े सिर्फ 269 वोट
जानें क्या था मामला?
सीएम नायडू गुरुवार को बाढ़ पीड़ित इलाकों का जायजा ले रहे थे। उस दौरान वह मधुरा नगर रेलवे ब्रिज (Madhura Nagar Railway Bridge) पर थे। टाइम्स ऑफ इंडिया (Times of India) की रिपोर्ट के अनुसार, खासतौर से सिर्फ रेल यातायात के लिए तैयार हुए ब्रिज पर पैदल चलने के लिए बहुत थोड़ी ही जगह है। अब ऐसे में नायडू पटरियों के पास चलने लगे और अचानक उसी पटरी पर रेलगाड़ी आ गई।
मौके पर मौजूद अलर्ट सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल नायडू के पटरियों से खींचा और बगल से ही ट्रेन गुजर गई। रिपोर्ट के अनुसार, सीएम नायडू महज कुछ इंच से बचे। खास बात है की बीते 5 दिनों से बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा कर रहे नायडू कई बार सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ते नजर आए हैं। इस दौरान वह घुटने तक गहरे पानी में उतरे और NDRF की नौकाओं पर चढ़ते दिखे।
‘पीटीआई वीडियो’ के अनुसार, मुख्यमंत्री ने गुरुवार को विजयवाड़ा में रेलवे के छोटे पुल के ऊपर से बाढ़ की स्थिति का आंकलन किया। इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी और एनएसजी कमांडो भी थे। निरीक्षण के समय एक ट्रेन के तेजी से गुजरने के दौरान नायडू पुल की रेलिंग के पास बिना किसी भय के, एक संकरे प्लेटफॉर्म पर खड़े रहे। ट्रेन में सवार यात्रियों ने मुख्यमंत्री के कार्य की सराहना की।
पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी सरकार का यूटर्न, कल लोकसभा में नहीं पेश होगा बिल
आंध्र प्रदेश में बाढ़ के कारण 1.8 लाख हेक्टेयर में फसल बर्बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan) ने गुरुवार को कहा कि आंध्र प्रदेश में बाढ़ से 1.8 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती अनुमान के अनुसार इससे दो लाख किसान प्रभावित हुए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया है। बाढ़ की स्थिति का आकलन करने के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दो दिन के दौरे पर गए चौहान ने कहा कि फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। यहां फूलों की खेती होती है, हल्दी की खेती होती है, सभी फसलें बर्बाद हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि आकलन प्रक्रिया शुरू हो गई है और एनडीआरएफ की टीमें तथा कृषि विभाग के अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं। चौहान ने कहा कि ‘नुकसान का आकलन कार्य पूरा होने के बाद केंद्र सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी।’ एक आधिकारिक बयान के अनुसार, चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बाढ़ की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।